नन्द किशोर चौहान नंदू भइया प्रतिनिधि नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन के चलते वीर शिरोमणि, राष्ट्र महानायक, राजपूत योद्धा महाराणा प्रताप जी की 480 वीं जयंती को भव्यता पूर्ण तरीके से न मनाकर सामाजिक दूरी का शत प्रतिशत पालन करते हुए अपने निवास पर बड़े ही सादगी पूर्ण तरीके से मनाया और कहा कि सभी लोगों को अपने अपने समाज के प्रति जागरूक समर्पित उत्तरदाई होना चाहिए जिससे वक़्त बेवक्त किसी के भी काम में आया जा सके क्योंकि बड़े और साधन संपन्न लोगों के तो तमाम लोग हर समय किसी भी कार्य के लिए तैयार रहते हैं जबकि उसके स्थान पर किसी छोटे अथवा साधन हीन व्यक्ति के छोटे से छोटे कार्य के लिए भी हर आदमी कम से कम दस बार सोचेगा जबकि महाराणा प्रताप जी पर जब भयंकर परिस्थिति के रूप में आपत्ति आई तब किसी भी बड़े आदमी ने उनका साथ नहीं दिया साथ दिया तो छोटे छोटे लोगों ने गरीबों ने जिसके चलते एक बार उन्हें घास की रोटी तक खाने की नौबत आ गई थी और रोटी भी एक बिलाव लेकर भाग गया था इसलिए बड़े बड़े अमीरों के पीछे पीछे न भागकर अपने समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के पास तक पहुंचने का प्रयास करें और उसे अपने बराबर में स्थापित करने का प्रयास करें और हमेशा अपने आप को समाज के प्रति जागरूक रहें समर्पित रहें उत्तरदाई रहें और सदैव आजीवन सेवा करने हेतु संकल्पित रहें।