महिला मोर्चा अध्यक्ष द्वारा जरूरतमंदों को फल- सब्जियों का वितरण।

    सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कोरोना महामारी के चलते तृतीय चरण के लोग डाउन के बीच समाजसेवी व भामाशाहों द्वारा अनवरत जरूरतमंदों एवं निराश्रितों की हर संभव मदद की जा रही है। इसी श्रृंखला में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सवाई माधोपुर सम्पति बाई उर्फ सुनीता वर्मा द्वारा कोरोना महामारी युद्ध में विगत डेढ़ माह से निर्धन, असहाय व जरूरतमंदों को खाद्य रसद सामग्री से लेकर, तैयार भोजन पैकेट एवं हरी सब्जियां तथा फलों का वितरण बखूबी किया जा रहा है। विशेषकर सुनीता वर्मा द्वारा इस संकट काल  तथा भीषण गर्मी के दौर में लोगों को तरबूज व खरबूजे बांटकर राहत पहुंचाई जा रही है। शुक्रवार को भी वर्मा द्वारा तरबूज ,खरबूज व चीकूओं तथा हरि ताजा सब्जियों से  भरी  एक पूरी की पूरी पिकअप गाड़ी फल मंडी से खरीद कर लाई गई। जिन्हें सैनिटाइजर ( साफ पानी से धाेकर व सुखाकर ) कर बंबोरी बाबा रामदेव मन्दिर ,रैगर माेहल्ला बजरिया, खैरदा,  बापूनगर ,लाल कुआं आदि क्षेत्रों में निवासरत निर्माण श्रमिकों व गरीब दिहाड़ी मजदूरों, महिलाओं व जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराये गये। इसके अतिरिक्त हरी सब्जियों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर लाेगों काे मुंह पर मास्क लगाने व बार- बार साबुन से हाथ धाेने की सलाह भी दी गई । इस दौरान पार्षद हेमराज , अजय वर्मा, राहुल जेलिया आदि लोग साथ रहे।