सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।कोरोना महामारी के चलते राजस्थान के जयपुर महानगर के जवाहर नगर में स्थित ईटरनल चिकित्सालय(EHCC) के शिशु बाल रोग विशेषज्ञ व हेड ऑफ नेनोलॉजी डिपार्टमेंट,पूर्व में एस. एम. एस.(SMS) मेडिकल कॉलेज के हेड ऑफ डिपार्टमेंट रह चुके डॉ. एस. डी. शर्मा द्वारा जिला सवाईमाधोपुर के गंगापुर शहर नसियां कॉलोनी स्थित कुहू इंटरनेशनल स्कूल के सौजन्य से विगत दिवस प्रातःकाल 11:00 बजे से 12:00 बजे के मध्य आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग(V.C.) के माध्यम से विद्यालय के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के साथ जुड़कर कोविड-19(कोरोना महामारी) के संदर्भ में शीर्षक "स्वस्थ आहार और प्रसन्नता" पर मुख्य वक्ता के रूप में अपने सुझाव व महामारी के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया साथ ही महामारी से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु विशेष हेल्थ टिप्स के बारे में भी बताया उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों द्वारा पूछे गए कोरोना महामारी व स्वास्थ्य सम्बंधित विभिन्न प्रश्नों का सन्तुष्टि पूर्ण जबाव दिया समाजसेवी व मीडिया प्रभारी धनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के लगभग 195 विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने वीडियो कॉफ्रेंस से जुड़कर अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में पढ़ाई व स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यों को अच्छे तरीके से संचालित करने हेतु जानकारीयां प्राप्त की कार्यक्रम के अंत मे कुहू इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक हेमन्त शर्मा द्वारा ईटरनल हॉस्पिटल,जयपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस. डी. शर्मा व उनकी पूरी चिकित्सा टीम को विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों से जुड़कर स्वास्थ्य संबंधी सुझाव व परामर्श देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ने वाले सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को भी साधुवाद दिया गया