नोएडा आज 8 मई 2020 को आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की व साथी पदाधिकारियों से सुझाव मांगे व आम आदमी को हो रही समस्याओं पर चर्चा की।
साथियों ने बताया गौत्तमबुद्ध नगर के लोग चाहते है लॉक डाउन के 3 महीने की स्कूल फीस,घरेलु एवं व्यवसायिक बिजली बिल, सभी प्रकार की बैंक लोन की किस्तें माफ़ होनी चाहिये ,निजी स्कूलों को गर्मियों की छुट्टियाँ कर देनी चाहिये क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है बगैर किताब, कॉपी ,पेन के पढ़ाई नही हो सकती कई छात्रों के पास ऑनलाइन पढ़ने के संसाधन भी नही है नोएडा में लोंगों को काम धंधे करने की छूट मिलनी चाहिये प्रशासन के द्वारा राशन वितरण में बहुत बड़ा खेल किया जा रहा है जरुरत मंद लोंगों को प्रयाप्त मात्रा में राशन नही मिला है
अतः आम आदमी पार्टी प्रशासन से माँग करती है 3 महीने की स्कूल फीस ,3 महीने के बिजली बिल,3 महीने की बैंक लोन की ई एमआई माफ़ की जाये स्कूलों में छुट्टियाँ की जाये सरकारी राशन वितरण प्रणाली का फायदा जरुरतमंदो को मिले ऐसी प्रक्रिया शुरू की जाये और लॉक डाउन के समय में जिन लोगों की नौकरियां चली गई है उनके लिये 3 महीने का सरकार की तरफ से राहत पैकेज घोषित किया जाये।
जिला महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में संजीव निगम,जिला उपाध्यक्ष अनिल चेंची,जिलाकोषधक्ष पंडित उमेश गौतम ,युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राहुल सेठ,नोएडा विधानसभा अध्यक्ष मुकुल त्यागी, नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशांत रावत, उपाध्यक्ष विक्की पंडत व जिला कार्यकरिणी सदस्य वीरेन चौधरी प्रदीप सुनाइया मौजूद रहे
संजीव निगम