सोनीपत 27 मई 23 मार्च को आरटीओ द्वारा बैटरी रिक्शा को इंपाउंड कर चालान काटने व दो महीने लॉकडाउन के कारण चालान न भर पाने पर कस्टडी में ही खडे रिक्शा का सामान चोरी होने तथा कस्टडी का पार्किंग शुल्क ₹120 प्रतिदिन के हिसाब से मांगने के विरोध में आज तीसरे दिन रिक्शा चालक अपनी पत्नी के साथ फिर से उपायुक्त कार्यालय में धरने पर बैठा।
रिक्शा चालक सचिन ने बताया कि पहले दिन धरने पर बैठने के कारण 5500 रूपये का चालान मेरे रिक्शा के पूरे कागज देखने के बाद कम करके 600 रूपये आरटीओ ने भरवा लिए लेकिन आज तीन दिन से भीषण गर्मी में धरने पर बैठने के बावजूद न तो आरटीओ की कस्टडी से रिक्शा का लगभग 7500 रूपये का जो सामान चोरी या गायब किया गया वह बरामद कराया गया और न ही पार्किंग शुल्क लगभग 7800 रूपये रद्द किया गया है।
रिक्शा चालक सचिन ने बताया कि उसे पार्किंग शुल्क भरने के लिए कहा जा रहा है जबकि रिक्शा इंपाउंड कर आरटीओ ने चालान काटा और मेरी रिक्शा पार्किंग में आरटीओ ने खड़ी करी तो पार्किंग का शुल्क आरटीओ को देना चाहिए सचिन ने कहा उसने तो रिक्शा पार्किंग में खडी करने के लिए नहीं कहा तो वह किस बात का पार्किंग शुल्क दे
सचिन ने कहा एक तो सारे कागज होने के बावजूद उसका बेवजह चालान काटा गया और उसे कई दिनों तक परेशान होना पड़ा और अब रिक्शा का सामान चोरी कर लिया गया और उससे पार्किंग शुल्क मांगा जा रहा है जोकि सरासर गलत है सचिन ने कहा जब तक मेरे रिक्शा से गायब हुआ सामान नही दिलाया जाता तथा पार्किंग शुल्क समाप्त नहीं किया जाता वह धरने पर बैठा रहेगा
धरना स्थल पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर ने कहा सरकार व प्रशासन गरीबों के साथ अन्याय कर रहा है 3 दिन से भीषण गर्मी में बैठने के बावजूद प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी विमल किशोर ने चेतावनी देते हुए कहा यदि शीघ्र इस गरीब बैटरी रिक्शा वाले की समस्या का समाधान ना किया गया तो सोनीपत के सभी बैटरी रिक्शा वालों को एकत्रित कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा