आज दिनाँक 22 मई 2020 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह एवं युवा कांग्रेस बदायूँ के जिला अध्यक्ष शफी अहमद द्वारा लॉकडाउन के 56वे दिन भी ज़रूरतमन्दों एवं गरीब श्रमिक परिवारों को राशन वितरण किया गया एवं मास्क भी बाँटे गये ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा आज जब पुरे देश एवं विश्व में कोरोना का संकट है वही सारे विश्व में बड़े बड़े रहत पैकेजों का एलान किया जा रहा है एवं अपने देश की जनता के लिए दूसरे देश राशन, मास्क, सेनिटिज़र मुफ्त वितरण कर रहे है एवं बिजली बिल माफ कर रहे है वही भारत सरकार सिर्फ जुमलेबाजी के अलावा कुछ नही कर रही है और तो और देश में मजदूरों को पैदल हज़ारो किलोमीटर भूखे, प्यासे चलने पर मजबूर कर उन्हें मरने के लिए छोड़ रही है न ही लॉकडाउन के दौरान किसी का बिजली बिल माफ़ किया गया न ही न ही किसी डॉक्टर को सुरक्षा किट का इंतेज़ाम करवाया गया और लोगो के साथ छल करते हुए प्रधानमंत्री फण्ड में पैसा जमा करवाया गया और उस पैसों का ही कोई हिसाब नही दे पा रही सरकार तो इस सरकार से मदद की उम्मीद क्या रखी जाए और तो और जब प्रियंका गांधी जी ने मजदूरों को उनके घर सुरक्षित पहुँचाने के लिए 1,000 बसों का इंतेज़ाम किया तो उन बसों को ऊँचा नगला बॉर्डर पर यूपी पुलिस द्वारा रोक कर उन बसों की चैकिंग कर उन बसों को फर्जी बताते हुए जनता के साथ बहुत बड़ी शर्मनाक हरकत की है इस अवसर पर युवा कांग्रेस बदायूँ के जिला अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा हमारा मानना है मानवता पहले है राजनीती बाद में आज जब कोरोना महामारी का संकट पुरे देश के अंदर फ़ैल रहा है वही इस संकट के चलते गरीब श्रमिक एवं जरूरात्मन्दो पर कोरोना का कहर टूट रहा है बीमारी से पहले गरीब भूख से मर रहा है इस वक़्त देश में करोड़ो की तादाद में पलायन करने पर मजबूर है इस वक़्त सारे राजनीतिक दलों को राजनीती छोड़ कर आपने श्रीमिक भाइयो की सहायता के लिए आगे आना चाहिए