निमोद में पेयजल किल्लत , वार्ड 4 में गहराया जल संकट

सवाई माधोपुर/बौंली @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नीमोद राठौद के निमोद गांव में स्थित वार्ड नंबर 4 के वाशिन्दों को भीषण गर्मी के दौर में  पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है उनके वार्ड में पेयजल का कोई स्रोत नहीं होने से पीने के पानी की बड़ी समस्या बनी हुई हैं । यहां के निवासियों को पानी के लिए वार्ड नम्बर- 1 से पानी लाना पड़ता है, उस पर भी करीब 1-2 घन्टे तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है ।वार्ड के इस पेयजल की समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत कराने पर भी इस और किसी का ध्यान नहीं है और यहां के निवासियों को पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। ब्रह्मदेव छावड़ी ने बताया कि पिछले एक साल में सभी जन प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने के। बाद भी समस्या का हल नहीं हो रहा है इस कोरोनो महामारी के चलते लॉकडाउन में भी पेयजल को लेकर लोगों द्वारा यहां सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना की जा रही है और लोग मजबूर है क्योंकि अगर सही से पालन करे तो पानी के लिए तरसना पड़ता है। इस गर्मी के मौसम में पानी के लिए दुर-दूर भटकना पड़ रहा है