सार्थक फाउंडेशन एवं अग्रवाल समाज के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन 31 मई को

सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिला अग्रवाल समाज सवाई माधोपुर के तत्वावधान में सार्थक फाउण्डेशन के सहयोग से नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संकट के कारण सरकारी अस्पताल गंगापुर सिटी व जयपुर में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन 31 मई को सुबह साढे सात बजे से दोपहर 2 बजे तक अग्रवाल धर्मशाला स्टेशन रोड गंगापुर सिटी में आयोजित किया जायेगा । इस रक्तदान शिविर की सफलता के लिए शनिवार को जिला अग्रवाल समाज सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष सुरेश चंद (रामू गुट्टा), अग्रवाल समाज समिति गंगापुर सिटी अध्यक्ष महेन्द्र गर्ग, सार्थक फाउण्डेशन अध्यक्ष केशव मित्तल, सार्थक फाउण्डेशन उपाध्यक्ष आयुष बजाज, शिविर संयोजक गौरव कुनकटा अध्यक्ष युवा अग्रवाल संगठन गंगापुर सिटी, अग्रवाल भवन ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश नाबालिग ने गंगापुर सिटी परिक्षेत्र मे अपने-अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ रक्तदाताओं से सम्पर्क कर उन्हें स्वेच्छा से रक्त देने के लिए प्रेरित किया व इस पुनीत कार्य में सहयोग की अपील की।
शिविर संयोजक गौरव कुनकटा अध्यक्ष युवा अग्रवाल संगठन गंगापुर सिटी व सार्थक फाउण्डेशन अध्यक्ष केशव मित्तल ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में शहर में जारी लॉकडाउन का ध्यान रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सभी से अधिक से अधिक व्हाट्सगु्रप, फेसबुक अन्य साधनों से सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए सम्पर्क व सूचना भेजने की जिम्मेदारी दी गई।
सार्थक फाउण्डेशन महामंत्री शैलेश गौतम ने बताया कि रक्तदान शिविर के आयोजन से जब लोगों को रक्त की आवश्यकता होती है उन्हें हम हर समय रक्त उपलब्ध कराने का प्रयास करते हैं। हमारी टीम विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर निरन्तर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। सार्थक फाउन्डेशन का मुख्य उद्देश्य रक्त की कमी से कोई परेशान नहीं हो, इसलिए हमारी टीम समय-समय पर शहर की विभिन्न संस्थानों के सहयोग से रक्तदान शिविर में अपनी भागीदारी निभाने का प्रयास कर रही है। इस रक्तदान शिविर की सफलता के लिए जिला अग्रवाल समाज सवाई माधोपुर व सार्थक फाउण्डेशन के कार्यकर्ता लगातार ऑनलाइन आपस में सम्पर्क कर रहे हैं व रक्तदाताओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
जिला अग्रवाल समाज सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता (रामू गुट्टा) ने सभी कार्यकर्ताओं व रक्तदाताओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, मास्क लगाकर, हैंड सैनेटाइजर का उपयोग करते हुए रक्तदान शिविर में सहयोग करना है।