सवाई माधोपुर जिले के 30 मजदूर चेन्नई में हुए ट्रक चालक की धोखाधड़ी के शिकार्, सब के सब गुंटूर (आंध्र प्रदेश) में फंसे, क्षेत्रवासियों से लगाई मदद की गुहार।
सवाई माधोपुर जिले के 30 मजदूर चेन्नई में हुए ट्रक चालक की धोखाधड़ी के शिकार्, सब के सब गुंटूर (आंध्र प्रदेश) में फंसे, क्षेत्रवासियों से लगाई मदद की गुहार। सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के चलते लोक डाउन की स्थिति में लोगों को ऐसे- ऐसे दिन देखने पड़ रहे हैं, जिसकी शायद कभी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। इस समय सबसे ज्यादा कठिनाई का सामना अगर किसी को करना पड़ रहा है, तो वह हैं मजदूर या श्रमिक वर्ग। विशेषकर मजदूरों व श्रमिकों का वह समूह जो सुदूरवर्ती राज्यों में काम- धंधे की तलाश में वहां रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था, लेकिन करोना के चलते अब विपदा की इस घड़ी में बेरोजगारी के फलस्वरुप रुपयों- पैसों से मोहताज ही नहीं बल्कि दो समय के भोजन के लिए भी दर-दर की ठोकरें खाने को रिवर्स है, और दूसरों पर मतलब भामाशाह व समाजसेवियों पर आश्रित है। वह अब परेशानीयों से तंग आकर अपने स्वयं के प्रदेश में अपने घर पर लौटने को आतुर है। लेकिन समय की विडंबना देखो की ऐसी परिस्थिति में न तो उनका भाग्य साथ दे रहा है ना ही उनकी अपनी ही सरकार (कांग्रेस नीत राजस्थान सरकार है के द्वारा भी किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिल रही है। राज्य के ऐसे ही एक मजदूर समूह को जिसमें कि 30 मजदूर शामिल है, को चेन्नई में एक ट्रक चालक ने धोखाधड़ी के जाल में फंसा कर आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में अपने हाल पर रहने को छोड़ दिया है। यह सभी 30 मजदूर सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय अंतर्गत मीणा बड़ौदा गांव एवं आस-पास की ढाणियों के निवासी बताए गए हैं। जिनके साथ चेन्नई में धोखाधड़ी का मामला सामने में आया है।इन्हीं मजदूरों में से एक व्यक्ति ने मीना बड़ौदा गांव में किसी परिचित को सोशल मीडिया के जरिए अपनी व्यथा बताई है। और राज्य सरकार एवं अपने क्षेत्र के किसी सामर्थ्यवान व्यक्ति जो कि गुंटूर क्षेत्र में व्यापारी या सरकारी नौकर के रूप में निवासरत हो ,से कम से कम घर पहुंचाने तक की व्यवस्था के लिए विनम्र अपील की गई है। इन 30 मजदूरों में शामिल लाला नामक मजदूर (मो. नंबर-6382595670) ने मुनेश मीना नाम के शख्स जो की मीणा बड़ौदा का ही निवासी है, को सोशल मीडिया व्हाट्सएप या फेसबुक के जरिए अपनी व्यथा बताई गई है। मजदूर लाला द्वारा बताया गया है ,कि 30 के 30 मजदूर जो कि सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी के मीणा बड़ौदा गांव के निवासी हैं हम सभी चेन्नई में काम करते थे। लोक डाउन के चलते परेशान होकर सभी ने अपने अपने गांव और घर आने का निर्णय लिया। और चेन्नई से गंगापुर तक आने के लिए ट्रक चालक को तैयार किया, जिसे हमारे द्वारा ₹30000 एडवांस भी जमा करवाए गए। ताकि वह हमें चेन्नई से गंगापुर (राजस्थान )तक सही सलामत पहुंचा दें। बाकी किराया राशि के भुगतान हेतु उसे यहां पैसा चुकाये जाने की बात कही गई थी। जिसे उसने स्वीकार कर लिया था। हम सभी लोग ट्रक के माध्यम से घर के लिए रवाना भी हो गए थे, लेकिन पर ट्रक चालक हमें झांसा देते हुए किसी बहाने गुंटुर (आंध्र प्रदेश) में उतारकर अचानक फरार हो गया। अब उसका कोई अता-पता भी नहीं है। हम सभी लोग आज की तारीख में गुंटूर में फंसे हुए हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से सभी क्षेत्रवासियों से अपील है कि अपने क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति किसी नौकरी या व्यापार से जुड़कर यहां रह रहा हो, उसे हमारी मदद करनी चाहिए। कम से कम किसी तरह एक बस या अन्य किसी परिवहन के साधन की व्यवस्था कर हमें अपने घर सही सलामत पहुंचाने का कार्य कर सकें, इस तरह के व्यक्ति की हमें तलाश है।