अजमेर /सवाई माधोपुर @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा ।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं 18 जून से प्रारंभ होगी। बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 18 से 30 जून तक और दसवीं की परीक्षाएं 27 से 30 जून तक आयोजित की जाएंगी। राज्य सरकार के निर्देश के तहत शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने बताया कि दसवीं परीक्षा के शेष रहे विषय सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 29 जून आौर गणित की 30 जून को होगी।
बारहवीं की शेष रही गणित की परीक्षा 18 जून को, सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग 19, भूगोल व व्यावसायिक अध्ययन 22, गृह विज्ञान 23, चित्रकला 24, हिंदी साहित्य, उर्दू, सिंधी, गुजराती, पंजाबी, राजस्थानी, फारसी साहित्य, प्राकृत भाषा व टंकण लिपि अंग्रेजी 25 जून, संस्कृत साहित्य 26, अंग्रेजी साहित्य व टंकण लिपि हिंदी 27, कंठ संगीत, नृत्य कत्थक व वाद्य संगीत 29 व मनोविज्ञान विषय की परीक्षा 30 जून को ली जाएगी।
माध्यमिक व्यावसायिक की शेष रही परीक्षा 27 जून को होगी। उच्च माध्यमिक व्यवसायिक की शेष परीक्षा 20 जून को हाोगी। प्रवेशिका की शेष परीक्षाएं 27 से 30 जून तक ली जाएंगी, जबकि वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षाएं 18 से 30 जून के बीच आयोजित होंगी।