DINESH PANDEY (journalist)
सिंगरौली:-- जिसका डर था वही हुआ, महानगरों से आया कोरोना आखिर गाँवो में पहुँच ही गया। बतादे कि जिले में कोरोना का पहला पॉजीटिव मरीज चितरंगी तहसील के रमडीहा गांव में मिला था।जिसमे 19 वर्षीय युवक जो मुंबई में रहता था,वह 15 मई को उत्तर प्रदेश सोनभद्र जिला के घोरावल गांव के रास्ते से होते हुये अपने गाँव सिंगरौली जिला के चितरंगी तहसील में रमडीहा गाँव पहुंचा।जिसकी अचानक तवियत बिगड़ने से 16 मई को जिला अस्पताल बैढ़न में भर्ती कराया और तत्काल उसका सेम्पल लेकर जांच हेतु जबलपुर भेजा गया।18 मई को देर रात को प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की रिपोर्ट पॉजीटिव पाया गया।तबसे सिंगरौली में मानो ग्रहण सा लग गया।एक पर एक संक्रमित व्यक्तियो का रिपोर्ट पॉजीटिव आ रहा है।पहले एक था एक से चार हुये, फिर सात, अब आज रीवा लैब से प्राप्त हुई 82 लोगो की रिपोर्ट में चार व्यक्ति पॉजीटिव पाये गये है, जो की तीन व्यक्ति चितरंगी के ठठरा गांव के है वही एक व्यक्ति उक्त तहसील के रमदिहा गांव का निवासी है।जिसे लेकर अभी तक जिले में कुल ग्यारह केश पॉजीटिव होने की खबर है।जिसका जिला प्रशासन द्वारा पुष्टि भी की जा चुकी हैं।इधर,ग्यारह ब्यक्तियो के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होते ही पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।वही जिला प्रशासन अलर्ट जारी किया है।उसके द्वारा लगातार सर्वे कराया जा रहा है।अभी पुनःसैम्पल लेकर टेस्ट हेतु लैब में भेजा जाएगा।जानकारी के लिए बतादे की ये सभी लोग मुंबई में एक साथ रहते थे जिनका 15 से 17 तारीख तक लगातार घर आना जाना लगा रहा।गनीमत है कि अभी जितने भी लोग कोरोना पॉजीटिव पाये जा रहे है वह वही लोग हैं जो महानगरों से लौट कर अपने गाँव आये थे तथा कंटेनमेंट एरिया के अंदर के ही निवासी हैं।जहाँ जिला प्रशासन के निर्देश पर उक्त गांव पहले ही शील है।गांव को सैनिटाइज कर मेडिकल टीम की ओर से गांव के लोगों की स्क्रीनिंग कराते हुए जिलेवासियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरतने व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने को कहा है।तथा सभी को घरों में ही रह कर सहयोग करने की अपील की है।