पीपल्दा में कोरोना वारियर्स को पिलाया गया आयुर्वेदिक काढ़ा



    सवाई माधोपुर/बौंली@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा उपायों के तहत आयुर्वेद विभाग की ओर से शुक्रवार को पीपलदा कस्बे मे तकरीबन 5 दर्जन कर्मचारीयों सहित गांव के सैकड़ों लोगों को आयुर्वेदिक काढा पिलाया गया । डॉ. सुरेश चन्द शर्मा के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियों ने व्यक्तियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ोतरी के उद्देश्य से पीपलदा स्थित राजीव गॉधी सेवा केन्द्र ,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ,बैंक ऑफ बडोदा एवं मुख्य बाजार में लोगो को काढा पिलाया और कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय सुझाए । इस दौरान डॉ. सुरेश चन्द शर्मा ने बताया कि लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए  उन्हें काढा पिलाया गया है, ताकि वे ऊर्जावान बन कोरोनावायरस से  बचे रहें  ।इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को बराबर सोशल डिस्टेंस रखने व मास्क लगाने का ध्यान रखने के लिए भी प्रेरित किया।  इस मौके पर कम्पाउण्डर भागीरथ शर्मा  व परिचारक राधेश्याम भी  मौजूद रहे ।