गंगापुर में आर्य समाज ने गोवंश व पशु- पक्षियों के लिए किया चारे -पानी का इंतजाम



सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। विश्वव्यापी कोरोना  महामारी से जहां हर कोई निजात पाने के लिए अपनी-अपनी तरह से लड़ाई लड़ रहा है,वहीं कुछ लोग इस लड़ाई को कमजोर करने पर भी तुले हुए हैं। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों  ने संपूर्ण देश व राज्य में लॉकडाउन जारी किया हुआ है, ताकि ये कोरोना वायरस विस्तृत रूप से अपने पैर नहीं पसार सके । परन्तु इन बचाव के प्रयासों से गरीब असहाय लोगों एवं बेजुबान जानवरों( पशु -पक्षियों)  की रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है। सरकार, सामाजिक संगठनों तथा समाज के भामाशाहों द्वारा भोजन तथा दैनिक आवश्यक वस्तुएं देकर इस संकट को दूर करने के लिए प्रयास भी अनवरत किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में गंगापुर सिटी खंड मुख्यालय पर आर्य समाज शहर तथा भगवती नगर शाखा द्वारा 18 दिनों से गायों तथा बैलों को हरा चारा तक खिलाया जा रहा है। बालाजी चौक, चौपड़, इंद्रा मार्केट, पुरानी अनाज मंडी, हीरालाल मील इत्यादि स्थानों पर आर्यवीर दल के कार्यकर्ताओं द्वारा नियमित चारा डालने का काम जारी  है, ताकि पशुओं को इस विकट परिस्थिति में भूखे मरने से रोका जा सके।
आर्य समाज सभी नगरवासियों से अनुरोध करता है कि लॉकडाउन और सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें।