गंगापुर शहर पर कोरोना के खौफ का साया, सूनी पड़ी सड़कें तो गली- मोहल्लों में पसरा सन्नाटा



    सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले में कोरोना की दस्तक ने लगता है, शहर की फिजां को ही बदल दिया है। शायद इसलिए ही सवाई माधोपुर जिले के कोरोना संक्रमित गंगापुर शहर  में  जीरो मोबिलिटी(धारा 144) के चलते आमजन पूरी तरह घर में कैद हो चला है। जिला प्रशासन  द्वारा जीरो मोबिलीटी क्षेत्र घोषित करने के बाद से ही शहर की सड़कें सूनी-सूनी नजर आने लगी है, तो दूर-दूर तक सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई पड़ रहा  है। भय इतना कि लोग घरों से बाहर नहीं निकलना चा रहे हैं। बाहर भी देखना हो तो, तो छतों पर जाते है, या फिर खिड़कियों की कनखियो से शहर के सन्नाटे की छवि को निहार रहें है। इतना ही नहीं जहां पांच दिन पहले लोग झुण्ड बना कर खड़े रहते थे और घरों के चबूतरों पर गपशप लड़ाया रहते थे, वह जगह भी अब वीरान नजर आने लगी हैं।
 *कोरोना वायरस जनित क्षेत्र में वेरिकेडिंग, मुस्तैद जवान*
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सालोदा, वसुंधरा कॉलोनी एवं इस्लामपुरा सहित बामनबड़ौदा गांव को चारों ओर से 3 किलोमीटर के क्षेत्र की सीमाओं को सील कर दिया गया है। लॉकडाउन व धारा 144 (जीरो मोबिलिटी) की सख्त पालना के लिए पुलिस ने गलियों से लेकर सभी मुख्य रास्तों पर बेरिकेडिंग लगाकर जवान खड़े कर दिए हैं। ये जवान रात-दिन अलग-अलग पारियों में ड्यूटी दे रहे हैं। इनका भोजन भी ड्यूटी स्थल पर भेजा जा रहा है। वहीं बीच-बीच में एएसपी हिमांशु एवं डीएसपी किशोरी लाल आदि अधिकारी भी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। बाहर निकलने वाले लोगों को मुर्गा बनाकर दण्डित किया जा रहा है एवं समझाइश कर घरों में रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है। अनाधिकृत वाहनों को जप्त कर चालान किए जा रहे हैं। प्रशासन ने शहर के लोगों से कोरोना महामारी में घर में रहने की सख्त हिदायत दी है।
 *जाचं मे जुटी मेडिकल टीम*
जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में निवास करने वाले सभी परिवारों की स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इसके लिए चिकित्सा विभाग ने आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहयोगी व सहायिका को शामिल करते हुए अलग-अलग वार्डों के लिए टीम गठित की है। टीम घर-घर सर्वे कर जानकारी जुटा रही है। जिनमें खांसी, जुकाम व बुखार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं उन्हें उनके घर पर ही चिकित्सकों द्वारा उपचार दिया जा रहा है।