हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन चिकित्सक की पर्ची पर ही दी जाये-कलेक्टर



सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के निर्देशानुसार हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन 300 एमजी के सम्पूर्ण स्टॉक को संबंधित फर्मों को लौटा दिया गया है। कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से उत्पन्न स्थिति को देखते हुये राज्य सरकार ने पूर्व में इसका पूरा स्टॉक अधिगृहित कर लिया था लेकिन अन्य रोगों विशेषकर गठिया के मरीजों की सुविधा व पर्याप्त बफर स्टॉक मैंटेन करने के बाद इसका स्टॉक फर्म को लौटा दिया गया है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि इसके अतिरिक्त हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन 200 एमजी और 400 एमजी टेबलेट में से भी 25 प्रतिशत दवा संबंधित फर्म को लौटाई गयी है। ये दवाऐं चिकित्सकीय पर्ची पर ही मरीज को उपलब्ध करवाई जायेगी तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि इन दवाओं की कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी नहीं हो।