सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने सभी उपखंड अधिकारियों को जिले में सोशल डिस्टेंसिंग की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के उपखण्ड/नगर परिषद क्षेत्र में किराना दुकानाें/बैंको/पोस्ट ऑफिसों/ए.टी.एम/कृषि उपज मण्डी समितियों/सब्जी एवं फल मण्डियों इत्यादि में संबंधित मालिक/संचालकों द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बढते हुए संक्रमण के मध्यनजर राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले मंे धारा 144 लागू की गई है, जिसमे 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर इकठ्ठे होना वर्जित होने तथा अधिकतम लोगों द्वारा सोशियल डिस्टेंसिंग की अनुपालना में घर से कम से कम निकलने के निर्देश प्रदान किए हुए है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त के संबंध में समूचित कार्यवाही करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में समझाईश करवाते हुए आमजन से (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए सोशिल डिस्टेंसिंग के संबंध में जागरूक करते हुए पालना करवाना सुनिश्चित करें।