माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जहां एक और कोरोना महामारी पूरे देश में लगातार अपना साम्राज्य बढ़ाने में लगी हुई है, वहीं दूसरी ओर हमारे कोरोना फाइटर्स भी कोरोना से जारी जंग में हार मानने को बिल्कुल तैयार नहीं है। इसके अलावा भामाशाह और समाजसेवियों का तो कहना ही क्या , वे लोग भी इस आपदा की घड़ी में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए एवं राज्य व देश की जनता के लिए भी दिन रात अपनी ओर से जो कुछ बन पा रहा है, वह दान या भेंट कर भारतीय होने का फर्ज अदा कर रहे हैं। भामाशाह और समाजसेवी द्वारा जहां राहत कार्य चलाकर गरीब असहाय व जरूरतमंदों को तैयार भोजन ,ड्राई रसद सामग्री, एवं अन्य कई प्रकार के रोजमर्रा के जरूरती सामान उपलब्ध कराए जा रहें हैं, वहीं मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में भी अपनी-अपनी सामर्थ्य अनुसार दान राशि डालकर कोई कोर - कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही हैं। इसी क्रम में अब तो बच्चे भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने लगे हैं, यहां यह कहना उचित होगा कि "संस्कार सीखाये नहीं जाते, बल्कि आत्मसात किए जाते हैं" । शायद यही वजह है, कि समाज के दूसरे बड़े वर्ग से जुड़े समाजसेवियों को देखकर बच्चों में भी अपने देशवासियों के प्रति मानवीयता एवं राष्ट्रप्रेम का भाव घर करता जा रहा है। इसलिए बड़े -बुजुर्ग व नौजवान वर्ग के साथ -साथ समुदाय के बच्चे भी अब इधर- उधर से पाई- पाई जोड़ कर गुल्लक में संचित की गई राशि को अपने स्वयं के कामों में उपयोग ना कर समाज सेवा के लिए दान कर रहे हैं। इसी प्रकार का एक अनूठा उदाहरण रविवार को गंगापुर शहर में नजर आया। लोक डाउन के चलते गंगापुर शहर के नन्हे -मुन्ने बच्चों ने पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर को अपने द्वारा संचित की गई बचत की धनराशि प्रधानमंत्री सहायता कोष के लिए शॉप कर अपना राष्ट्र धर्म निभाया। दो भाई - बहनों में शामिल प्रयुल दीक्षित व पार्थ दीक्षित ने अपनी गुल्लक को ही ले जाकर जरूरतमंदों की मदद के लिए विधायक के हाथों जा थमाया। इस गुल्लक से कुल 6900 रुपये की राशि प्राप्त हुई। छात्रों का कहना था कि यह पैसे उन्होंने अपनी पैकेट मनी से बचाये है अतः प्रधानमंत्री जी इसका सही उपयोग करें इसी प्रकार छात्रा काजल जादोन व उसकी सहयोगी- साथियों ने भी अपनी जमा पूंजी तकरीबन 2500 रुपये धनराशि पूर्व विधायक को अपने हाथों से प्रधानमंत्री केयर्स फंड के लिए सुपुर्द की गई।भाजपा प्रवक्ता सारांश जैन ने बताया कि बच्चों के इस अदम्य साहस व योगदान के लिए पूर्व विधायक द्वारा सभी का तहे दिल से आभार जताया गया।और उनके दिलों में व्याप्त राष्ट्रीयता की भावना के लिए भी उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरु पुजारी,महेंद्र दीक्षित,गिरधारी सोनी,भवानी गुर्जर, घासीलाल आदि मौजूद रहे।
बच्चों ने गुल्लक में संचित राशि प्रधानमंत्री केयर्स फंड में की दान बच्चे बोले सरकार इसका सही जगह करे उपयोग
माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जहां एक और कोरोना महामारी पूरे देश में लगातार अपना साम्राज्य बढ़ाने में लगी हुई है, वहीं दूसरी ओर हमारे कोरोना फाइटर्स भी कोरोना से जारी जंग में हार मानने को बिल्कुल तैयार नहीं है। इसके अलावा भामाशाह और समाजसेवियों का तो कहना ही क्या , वे लोग भी इस आपदा की घड़ी में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए एवं राज्य व देश की जनता के लिए भी दिन रात अपनी ओर से जो कुछ बन पा रहा है, वह दान या भेंट कर भारतीय होने का फर्ज अदा कर रहे हैं। भामाशाह और समाजसेवी द्वारा जहां राहत कार्य चलाकर गरीब असहाय व जरूरतमंदों को तैयार भोजन ,ड्राई रसद सामग्री, एवं अन्य कई प्रकार के रोजमर्रा के जरूरती सामान उपलब्ध कराए जा रहें हैं, वहीं मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में भी अपनी-अपनी सामर्थ्य अनुसार दान राशि डालकर कोई कोर - कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही हैं। इसी क्रम में अब तो बच्चे भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने लगे हैं, यहां यह कहना उचित होगा कि "संस्कार सीखाये नहीं जाते, बल्कि आत्मसात किए जाते हैं" । शायद यही वजह है, कि समाज के दूसरे बड़े वर्ग से जुड़े समाजसेवियों को देखकर बच्चों में भी अपने देशवासियों के प्रति मानवीयता एवं राष्ट्रप्रेम का भाव घर करता जा रहा है। इसलिए बड़े -बुजुर्ग व नौजवान वर्ग के साथ -साथ समुदाय के बच्चे भी अब इधर- उधर से पाई- पाई जोड़ कर गुल्लक में संचित की गई राशि को अपने स्वयं के कामों में उपयोग ना कर समाज सेवा के लिए दान कर रहे हैं। इसी प्रकार का एक अनूठा उदाहरण रविवार को गंगापुर शहर में नजर आया। लोक डाउन के चलते गंगापुर शहर के नन्हे -मुन्ने बच्चों ने पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर को अपने द्वारा संचित की गई बचत की धनराशि प्रधानमंत्री सहायता कोष के लिए शॉप कर अपना राष्ट्र धर्म निभाया। दो भाई - बहनों में शामिल प्रयुल दीक्षित व पार्थ दीक्षित ने अपनी गुल्लक को ही ले जाकर जरूरतमंदों की मदद के लिए विधायक के हाथों जा थमाया। इस गुल्लक से कुल 6900 रुपये की राशि प्राप्त हुई। छात्रों का कहना था कि यह पैसे उन्होंने अपनी पैकेट मनी से बचाये है अतः प्रधानमंत्री जी इसका सही उपयोग करें इसी प्रकार छात्रा काजल जादोन व उसकी सहयोगी- साथियों ने भी अपनी जमा पूंजी तकरीबन 2500 रुपये धनराशि पूर्व विधायक को अपने हाथों से प्रधानमंत्री केयर्स फंड के लिए सुपुर्द की गई।भाजपा प्रवक्ता सारांश जैन ने बताया कि बच्चों के इस अदम्य साहस व योगदान के लिए पूर्व विधायक द्वारा सभी का तहे दिल से आभार जताया गया।और उनके दिलों में व्याप्त राष्ट्रीयता की भावना के लिए भी उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरु पुजारी,महेंद्र दीक्षित,गिरधारी सोनी,भवानी गुर्जर, घासीलाल आदि मौजूद रहे।