सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर 2 सप्ताह से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद भी सामाजिक संगठन बुक प्रेमी परिवार का जोश अभी भी कायम है। भू प्रेमी परिवार के लोग आम जनता से सहयोग प्राप्त कर जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं। दो समय का भोजन एवं ड्राई खाद्य सामग्री का वितरण हो या फिर मरीजों को अस्पताल में नाश्ता एवं उनके परिवार वालों के लिए भोजन वितरण तथा गोवंश आदि के लिए चारे- पानी की व्यापक व्यवस्था,यह सब वह प्रेमी परिवार की दिनचर्या का हिस्सा है। शुक्रवार को कई किसानों द्वारा भू प्रेमी परिवार को जरूरतमंद लोगों की खातिर खांसी मदद दी गई । समीपवर्ती गांव एण्डवा ने 25 क्विंटल,धनोली ने 15 क्विंटल,जुवाड़ ने 22 क्विंटल,मुई ने 15 क्विंटल,जड़ावता ने 3 क्विंटल सहित अलग अलग गांवों ने मिल कर गेहूं का विशेष योगदान दिया।
कोराना से जारी जंग में भूप्रेमी परिवार का मदद अभियान 19 वें दिन भी बदस्तूर जारी था। भूप्रेमी परिवार जिला मुख्यालय सहित गांवों में बसने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए पिछले 1 हफ्ते से गांव- गांव जाकर गेहूं का दान मांग रहा है । इस गेहूं का फ्लोर मिल में आटा बनवा कर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है । गांव के लोगों का रुझान बड़े बेहतरीन रूप में संगठन के माध्यम से जरूरतमंदों के प्रति दिखाई दे रहा है । गेहूं के कलेक्शन में भूप्रेमी संगठन की ए व बी टीम काम कर रही है ।जिसमें संगठन के भूप्रेमी राजेश पहाड़िया, कमलेश फौजी, जेपी शर्मा ,हरकेश जीनापुर ,योगेंद्र सरपंच,कर्णफूल मुई,अमृतलाल जुवाड़,बलराम मैनपुरा, अशोक महाराजा आदि लोग शामिल है । इसके अलावा दूसरी टीम के सदस्य तैयार भोजन वितरित करने एवं रसद सामग्री बांटने में मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं।एक अन्य टीम है जो पशुओं के लिए सूखे व हरे चारे के साथ- साथ गोवंश पर पशुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था कर रही है।