सवाई माधोपुर/मलारना डूंगर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर कोरोनावायरस के कारण लॉक डाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों, गरीब एवं असहाय लोगों के समक्ष उपजी रोजी-रोटी की समस्या के निराकरण के लिए मलारना डूंगर ग्राम पंचायत सरपंच की पहल पर व्यापार किराना मर्चेंट एसोसिएशन के द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। किराना मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष एवं महामंत्री की देखरेख में 10 किलो आटा, 1 लीटर तेल, नमक थैली, आधा किलो दाल , मिर्च- मसाले एवं अन्य नित्य उपयोगी सामान के किट बनाए गए एवं कस्बे में रह रहे असहाय ,निर्धन लोगों की सूची बनाकर लगभग आधा दर्जन परिवारों को दिए गए। कस्बा स्थित हीरा होंडा शोरूम पर व्यापक राणा मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मंत्री एवं ग्राम पंचायत सरपंच के हाथों से खाद्य सामग्री के पैकेटों का वितरण करवाया गया। सरपंच ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम और 500 पैकेट तैयार करवाकर जरूरतमंद लोगों को वितरित करेंगे। मंगलवार को ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ठहरे हुए राहगीरों को तैयार भोजन उपलब्ध कराया गया एवं बुधवार को उन्हें खाद्य सामग्री के पैकेट प्रदान किए जाएंगे ताकि वह स्वयं खाना बनाकर खा सकें। कस्बे वासियों द्वारा जरूरतमंद लोगों को ऐसी आपात में सहायता पहुंचा कर नेकी का काम किया गया है। सरपंच ने इस कार्य के लिए सभी का आभार जताया।
लॉक डाउन के चलते गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आए कई हाथ
सवाई माधोपुर/मलारना डूंगर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर कोरोनावायरस के कारण लॉक डाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों, गरीब एवं असहाय लोगों के समक्ष उपजी रोजी-रोटी की समस्या के निराकरण के लिए मलारना डूंगर ग्राम पंचायत सरपंच की पहल पर व्यापार किराना मर्चेंट एसोसिएशन के द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। किराना मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष एवं महामंत्री की देखरेख में 10 किलो आटा, 1 लीटर तेल, नमक थैली, आधा किलो दाल , मिर्च- मसाले एवं अन्य नित्य उपयोगी सामान के किट बनाए गए एवं कस्बे में रह रहे असहाय ,निर्धन लोगों की सूची बनाकर लगभग आधा दर्जन परिवारों को दिए गए। कस्बा स्थित हीरा होंडा शोरूम पर व्यापक राणा मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मंत्री एवं ग्राम पंचायत सरपंच के हाथों से खाद्य सामग्री के पैकेटों का वितरण करवाया गया। सरपंच ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम और 500 पैकेट तैयार करवाकर जरूरतमंद लोगों को वितरित करेंगे। मंगलवार को ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ठहरे हुए राहगीरों को तैयार भोजन उपलब्ध कराया गया एवं बुधवार को उन्हें खाद्य सामग्री के पैकेट प्रदान किए जाएंगे ताकि वह स्वयं खाना बनाकर खा सकें। कस्बे वासियों द्वारा जरूरतमंद लोगों को ऐसी आपात में सहायता पहुंचा कर नेकी का काम किया गया है। सरपंच ने इस कार्य के लिए सभी का आभार जताया।