गंगापुर व बामनवास में चार कोरोना संदिग्ध की पुष्टि होते ही प्रशासन में मची खलबली।


सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी/बामनवास@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कोरोना का भय क्या होता है, सवाई माधोपुर जिले में अब देखा जा सकता है। क्योंकि कोरोना महामारी और उसके चलते जारी लोक डाउन को हल्के में ले रहे लोग शायद अब अपने- आप को अनुशासित करने का प्रयास करेंगे  , नहीं तो उन्हें ज्ञात तो ही चुका है, कि मौत अब बिल्कुल उनके सामने आ खड़ी हुई है। अब प्रश्न यह उठ रहा है कि कोरोना को हराना है या कोरोना से हारना। क्योंकि ग्रीन में शामिल सवाईमाधोपुर जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मिलते ही गंगापुर व बामनवास के लोगों में हडकम्प सा मच गया । कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। कोरोना पॉजिटिव में 2 व्यक्ति गंगापुर से तथा 2 बामनवास तहसील के हैं। गंगापुर सिटी की वसुंधरा कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय विजेन्द्र योगी पुत्र गुमान सिंह योगी तथा सालोदा मोड से 25 वर्षीय इरफन पुत्र रमजानी है। जानकारी के अनुसार दोनों का दिल्ली से आना बताया जा रहा है।
वहीं बामनवास तहसील के सुकार गांव से 39 वर्षीय जगदीश शर्मा पुत्र मोहनलाल शर्मा तथा गढ़ी सुमेल से 37 वर्षीय राकेश पुत्र रामजीलाल बैरवा हैं। इसकी प्रशासन ने पुष्टि कर दी है। बामनवास उपजिला कलक्टर हेमराज परिडवाल की ओर जारी प्रेस नोट के अनुसार सुकार निवासी जगदीश शर्मा जयपुर से आया था। गढ़ी सुमेल निवासी राकेश बैरवा हरियाणा आना बताया है।
आपको बता दें कि 20 अप्रैल से लोग अपने प्रतिष्ठान खोलने की तैयारी में थे, वे अब 3 मई से पहले नहीं खोल पाएंगे। जैसे ही पॉजिटिव मरीज आने की सूचना मिली तो जिन दुकानदारों ने दुकानें खोल रखी थी, वे दुकान बंद कर अपने घरों को लौट गए। शहर में सामाजिक, राजनीतिक, गैर राजनीतिक संगठनों की ओर से प्रतिदिन वितरित होने वाले भोजन पैकेट पर प्रशासन ने रोक लगा दी गई है। शहर की सड़कें सूनसान नजर आने लगी है। प्रशासन की ओर से आगामी रूपरेखा तैयार की जा रही है। शहर में उदेई मोड इलाके मेें एहतियात बतौर पुलिस तैनात कर दी गई है। वसुंधरा कॉलोनी व सालोदा मोड इलाके में रहने वाले लोग घरों में बंद हो गए हैं।