आपूर्ति चैन को बरकरार रखते हुए किराना के थोक एवं रिटेल विक्रेताओं की सूचना तैयार करने के निर्देश



सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की उपस्थिति के बाद से अनवरत प्रशासनिक स्तर पर कठोर निर्णय लिए जा रहे हैं। ताकि कोरोना को नियंत्रित करने में सफलता हासिल की जा सके। बुधवार को जिला कलेक्टर के आदेशों की की अनुपालना में अतिथि जिला कलेक्टर द्वारा उपखंड अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए। कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान राशन सामग्री की आपूर्ति नियमित रखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में गठित बूथ स्तरीय/ग्राम स्तरीय/ ग्राम पंचायत स्तरीय कमेटियां तथा शहरी क्षेत्र में स्थित वार्ड वाईज कमेटियों को निर्देशित किया है कि खाद्य/आवश्यक सामग्री की आपूर्ति नियमित सुनिश्चितता बनी रही इसके लिए उपखंड अधिकारियों को जिला कलेक्टर द्वारा निर्देश जारी किए गए है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने सभी उपखंड अधिकारियों क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न कमेटियों के माध्यम से उनके क्षेत्र में स्थित किराना दुकानों/थोक विक्रेता से सम्पर्क कर किराना दुकानों की सूची मय मोबाईल नम्बर एवं स्थान (गांव/कस्बा नाम) सहित व उनके द्वारा किस थोक विक्रेता से खरीद की जाती है उसकी भी सूची मय मोबाईल नम्बर एवं स्थान (गांव/कस्बा नाम) के संलग्न निर्धारित प्रपत्र मे संकलित कर भिजवाना के निर्देश दिए है। इसके पश्चात कोर कमेटी के माध्यम से उक्त दुकानदारों के स्वयं के मोबाईल में कोविड ई बाजार एप डाउनलोड करवाकर उसमे दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन करवाना है। उन्होंने निर्देश दिए है कि आपूर्ति की निरंतरता के संबंध में सभी उपखंड अधिकारी समस्त थोक विक्रेता के स्टॉक का भी औचक निरीक्षण करें। यदि उनके द्वारा आवश्यक वस्तुओं को खुदरा विक्रेता को उपलब्ध नही करवाया जा रहा है तो उनके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।