अनपरा-एडिशनल एसपी ने लिया लॉकडाउन की व्यवस्थाओं का जायजा




अनपरा-सोनभद्र।
एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने कोतवाली अनपरा चौकी रेनुसागर सहित शक्तिनगर कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान ओपी सिंह ने पुलिस कर्मियों को लोगों से लॉकडाउन का पूर्ण पालन करवाने और ड्यूटी के दौरान साफ़ सफाई,मास्क व सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिए साथ ही क्षेत्र अंतर्गत सभी वाहनों की अनिवार्य रूप से चेकिंग करने को कहा पास वाले वाहनों में दो से अधिक लोग पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया ओपी सिंह ने कहा कि किसी को भी लॉकडाउन तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।