माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। एलपीजी वितरक राज्य सरकार/स्थानीय प्रशासन की सलाह के तहत सामान्य रूप से काम कर रहे है। कॉरपोरेशन की एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप पर लॉकडाउन अवधि के लिए पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और इसमे कोई कमी नही है। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे घबराएं नही जरूरत के हिसाब से ही बुक करे और घबराहट में खरीदारी नही करें। यह जानकारी इंडियन ऑयल कार्पाेरेशन के जिला नोडल अधिकारी अभिनव श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि एलपीजी ग्राहक रिफिल प्राप्त करने के लिए अपने एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरी के शोरूम और गोदामों में नही जाये और घबराहट में जरूरत ना होने पर बुकिंग नही करें। काविड-19 के मध्यनजर मुद्रा/नोटो के अनावश्यक हैंडलिग से बचने के लिए ग्राहकों को जहां भी संभव हो डिजिटल भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
*उज्जवला लाभार्थियों को तीन महीने के लिए मुफ्त सिलेंडर मिलेगा:* - भारत सरकार ने उज्जवला योजना के सभी उपभोक्ताओं के लिए अगले तीन महीनों के लिए मुफ्त रिफिल की घोषणा की है, अर्थात एक अप्रैल से 30 जून 2020 तक। आठ करोड़ पीएमयूवाई लाभार्थी 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर मुफ्त पाने के हकदार होंगे।
अप्रैल 2020 की रिफिल लागत का पूर्ण खुदरा मूल्य अग्रिम रूप से उज्जवला लाभार्थियों के लिए किए गए बैंक खाते में हस्तांतरित किया जायेगा, जो कि ग्राहक द्वारा मुफ्त एलपीजी गैस खरीदने के लिए इस राशि का इस्तमाल किया जायेगा। पीएमयूवाई ग्राहक प्रति माह एक सिलेंडर का हकदार है। लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है। रिफिल की बुकिंग आईवीआरएस या पंजीकृत मोबाईल नम्बर के माध्यम से की जानी है।