डाक विभाग दे रहा है डोर-टू-डोर भुगतान की सुविधा


सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। डी.बी.टी., जनधन योजना राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कोविड-19 की अनुग्रह राशि, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना की राशि इत्यादि की राशि जो इण्डिया पोस्ट पेमेंटस बैंक (IPPB) खाते में जमा हो रही है उसका भुगतान डाक विभाग द्वारा इण्डिया पोस्ट पेमेन्टस (IPPB) के माध्यम से किया जा रहा है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने बताया कि इसके अतिरिक्त लाभार्थियों के किसी भी बैंक खाते में जमा राशि का भुगतान भी डाक विभाग द्वारा एईपीएस (आधार एनेबल पेमेन्टस सिस्टम) के माध्यम से डोर टू डोर भुगतान की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस कार्य से सोशल डिस्टेंसिंग के नार्म्स की पालना कर कोरोना संकट के चलते संक्रमण से सवाई माधोपुर को बचाया जा सकेगा है।
उन्होंने बताया कि डाक विभाग के कार्मिकों द्वारा इण्डिया पोस्ट पेमेंटस बैंक (IPPB) भारतीय पोस्ट ऑफिस के माध्यम से जनधन खाताधारकों एवं पैंशनर्स को डोर टू डोर अनुग्रह राशि का भुगतान करवाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत किसी भी बैंक का खाताधारक जिसका आधार बैंक के साथ लिंक है, अनुग्रह राशि को प्राप्त कर सकता है