हमारे लिए ना सही पर अपने और अपने परिवार के लिए तो सुरक्षित रहिए-पुलिस



बदायूं , उझानी-- विश्वव्यापी महामारी इस आपदा के समय जिस पुलिस पर ज्यादातर आरोप लगाए जाते थे वहीं पुलिस तन मन धन से समर्पित होकर आम जनमानस की सेवा में तत्पर है उझानी कोतवाली के एसआई अशोक यादव जो बहुत ही नेक दिल जिनके शब्दों में एक मिठास का आभास होता है उनकी दरियादिली क्षेत्र में मशहूर है लॉक डाउन के चलते शहर में बेवजह घूमने वाले लोगों को समझा कर जनता कर्फ़्यू का पालन करने का आग्रह किया और करते आए हैं बेसहारा कमजोर लोगों को सहारा देकर सदैव उनका सहयोग करने वाले अशोक यादव ऐसा ही कोतवाली उझानी अपने कर्तव्य निष्ठा और साहस के लिए मृदुभाषी स्वभाव से परिचित हैं उझानी क्षेत्र में आने वाले उन सभी सज्जनों से अपील करते हैं कि  बेवजह काम के कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर ना आए अपने लिए ना सही तो अपने परिवार के लिए जनताकर्फ्यू का पालन करें भीड़-भाड़ से दूर रहें उन सभी युवाओं को विशेष तौर से हिदायत देते हैं जो बाइक से या पैदल घूमते मिले क्योंकि युवा ही देश का भविष्य है इसलिए इस समय सभी का सहयोग करना ही हम सब का कर्तव्य है
उझानी शहर में कोतवाल विनोद चाहर सिटी इंचार्ज शिवेंद्र भदोरिया चंद्रपाल सिंह सहित कोतवाली स्टाफ उझानी की जनता की सेवा में रात-दिन लगा हुआ है और जनता जनार्दन से अपील करते हैं कि वह जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए शासन प्रशासन का सहयोग करें घर में रहेंगे सुरक्षित रहेंगे तन मन धन से उत्तर प्रदेश पुलिस आम जनता की सेवा में लगी हुई है किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है खाद्य पदार्थ सभी को मुहैया कराए जा रहा है सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाएं सभी तक पहुंचाने का कार्य भी पुलिस प्रशासन कर रहा है आपका सहयोग सभी के जीवन मैं महत्वपूर्ण है इसलिए आप सभी हमारा नहीं तो अपना अपने परिवार का ध्यान रखते हुए घर रहें सुरक्षित रहें

गोविंद सिंह राणा बदायूं