एनसीएल खड़िया की संजीवनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती ममता पांडेय ने अन्य सदस्याओं के साथ मिलकर लाकडाउन के दौरान निकटवर्ती क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूरों जिनके सामने रोज़ी रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है, की मदद करने की ठानी है |
इसी क्रम में मंगलवार को समिति ने चिल्काडांड में अम्बेडकरनगर के सामने मलिन बस्ती के 50 दिहाड़ी मजदूरों में राशन सामग्री का वितरण किया और आश्वासन दिया की यह अभियान 14 अप्रैल तक जारी रहेगा ।
इस अवसर पर शक्तिनगर थाने के प्रभारी श्री अंजनी राय अपनी टीम के साथ मौजूद थे और इस नेक काम में अपना सहयोग दिया l इस अवसर पर चिल्काडांड ग्राम के प्रधान श्री रवीन्द्र यादव भी मौजूद रहे।
*कोविड 19 के खिलाफ "एकता महिला समिति" की पहल*
एनसीएल ककरी की "एकता महिला समिति" की अध्यक्षा श्रीमती अनीता गोडसे व् अन्य सदस्याओं द्वारा देश में कोरोना महामारी के खतरे के चलते ककरी क्षेत्र के पुनर्वास ग्राम ककरी एवं रेहटा में करीब 200 मास्क का वितरण करवाया गया | ग़ौरतलब है कि ये मास्क ककरी क्षेत्र में संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की महिलाओं द्वारा तैयार किये गए हैं जिसके लिए ज़रूरी समान एवं अन्य ख़र्च एकता महिला समिति ने वहन किया |
*"जागृति महिला समिति" ने जरूरतमंदो को दिया रसद सामग्री*
एनसीएल कृष्णशिला की "जागृति महिला समिति" लॉकडाउन के दौरान आस -पास के ग़रीब एवं ऐसे परिवारों की मदद को आगे आए हैं जो लाकडाउन जनित समस्या का दंश झेल रहे हैं ।
इसी क्रम में मंगलवार को "जागृति महिला समिति" ने अध्यक्षा श्रीमती कंचन बाला सिंह के नेतृत्व में कृष्णशिला परियोजना के निकटवर्ती गांव कोहरौलिया एवम् योगिचौरा मे रहने वाले 50 गरीब परिवारों के लिए खाने कि व्यवस्था की एवं 200 लोगों में मास्क का वितरण किया ।