लॉक डाउन से समय गोवंश की सेवा में तत्पर श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति गंगापुर सिटी




सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी उपखंड क्षेत्र में भले ही कोरोना महामारी के संक्रमण का डर बना हुआ हो, लेकिन समाजसेवी व भामाशाह आज भी उच्च मनोबल के चलते अपनी सेवाओं की गति को बरकरार रखे हुए हैं।  महामारी के चलते शहर में लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन के चलते शहर की कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा एवं श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा निरंतर बेसहारा गोवंश को सुबह और शाम हरा चारा खिलाया जा रहा है। शनिवार को समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौधरी, सचिव लक्ष्मी नारायण यादव एवं राकेश गेहूंआ ने एसडीएम विजेंद्र मीणा से मुलाकात की।
एसडीएम मीणा ने लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौधरी से कहा कि श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति रेलवे स्टेशन, चूलीगेट, नसियां कॉलोनी, कचहरी रोड एरिया में गोवंश के लिए चारा डाल सकते हैं। इसके बाद समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता समिति कार्यालय पहुंचे और गोवंश सेवा समिति संयोजक राकेश गेहूँआ ने समिति सदस्यों को नए सिरे से गोवंश सेवा में नियुक्त किया, जिसमें अशोक चौधरी, लक्ष्मी नारायण, नीरू सोनी, विक्की चंदेल, आकाश श्रीवास्तव, राहुल शर्मा, रामबाबू, धर्मेन्द्र चोधरी, राकेश गेहूँआ, रीतेश पांडे आदि सुबह-शाम चारा डालने का काम करेंगे।