सवाई माधोपुर @रिपोर्टचंद्रशेखरशर्मा।जिला मुख्यालय पर दशहरा मैदान के समीप स्थित स्टेप बाय स्टेप इंग्लिश स्कूल के सौजन्य से राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए विभिन्न जगहों पर परिंडे बांधे गए। पुलिस लाइन, अन्वेषण भवन, मान टाउन थाना, आकाशवाणी केंद्र, केंद्रीय कारागृह, आलनपुर कोतवाली सहित नगर परिषद कार्यालय इत्यादि जगहों पर 20 से अधिक परिंदे बांधकर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को उन्हें पानी से भरने की जिम्मेदारी सौंपी गई।इस संबंध में अरविंद सिंघल व विकास गौतम ने बताया कि अब तक
60 परिंडे विभिन्न स्थानों पर बांधकर लोगों को उनमें पानी भरने की जिम्मेदारी देने के साथ ही पक्षियों के लिए दाना उपलब्ध कराने का काम भी दिया गया है। इसके अलावा अन्य लोगों से भी इस कार्य में सहयोग करने की अपील की जा रही हैं। ताकि भीषण गर्मी के दौर में व कोरोना जैसी आपदा की घड़ी में कम से कम पक्षी भूखे प्यासे नहीं मरे। सिंघल ने बताया कि जून माह तक लगभग 200 परिंडे बांधने का उनका लक्ष्य है।