सिंगरौली एनसीएल की कृति महिला मण्डल ने गुरुवार को ‘ज्ञान ज्योति’ के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकुनिया से जुड़े बच्चों में रसद सामग्री एवं मास्क का वितरण कराया l रसद सामग्री के प्रत्येक पैकेट में 5 kg चावल, 5kg. आटा 1kg. दाल, 1kg. नमक ,1/2 लीटर तेल ,2kg. आलू ,1kg. प्याज़ ,50gm हल्दी और 50gm मसाला शामिल था l इस अवसर पर बच्चों एवं उपस्थित परिजनों को कोरोना वायरस जनित समस्या एवं बचाव हेतु ज़रूरी उपायों के बारे में जानकारी भी दी गयी l
गौरतलब है कि कृति महिला मण्डल ने अपने प्रयास ‘ज्ञान ज्योति’ के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकुनिया में एक से पाँचवी कक्षा के ऐसे बच्चे जो किसी न किसी कारण से अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाये , की पढ़ने की व्यवस्था एनसीएल निर्मित बिरकुनिया सामुदायिक केंद्र में की है ताकि एक बार पुनः इन्हें पढ़ाई की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके l
फ़िलहाल कोरोना वायरस जनित समस्या के वजह से अभी बच्चों को पढ़ाया नही जा रहा है l इन्हीं बच्चों व इनके परिजनों के बीच में सरपंच बिरकुनिया के माध्यम से उक्त सामानों का वितरण कराया गया l