नोएडा, सीटू जिला गौतम बुध नगर कमेटी कोविड-19 के तहत लोग डाउन से प्रभावित लोगों को एक हफ्ता का राशन की किट देकर मदद देने का अभियान लगातार चला रही है इसी अभियान के क्रम में शनिवार 11 अप्रैल 2020 को सीटू नेता रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, विनोद कुमार, रामस्वारथ आदि के नेतृत्व में सेक्टर 35 मोरना, सेक्टर 51 होशियारपुर, सेक्टर 58 बिशनपुरा, सेक्टर 49 बरोला, सेक्टर 93 नोएडा व हल्द्वानी कुलेसरा आदि जगहों पर सैकड़ों लोगों को राशन दिया इनमें अधिकांश दिहाड़ी मजदूर, रेहड़ी पटरी फुटपाथ के पथ विक्रेता, भवन निर्माण, घरों में आया का काम करने वाले घरेलू कामगार, रिक्शा चालक आदि असंगठित क्षेत्र के मजदूर है सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि हम जरूरतमंद लोगों, श्रमिकों व उनके परिवार को मदद का सिलसिला यूं ही जारी रखेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब प्रवासी मजदूरों के लिए कई घोषणा तो किया है लेकिन उसका लाभ मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है प्रदेश सरकार ने भवन निर्माण में पंजीकृत मजदूरों को लेबर कार्ड पर निशुल्क राशन देने का ऐलान किया गया है लेकिन जनपद में भवन निर्माण में पंजीकृत कार्ड पर जिले में मजदूरों को राशन नहीं दिया जा रहा है, असंगठित मजदूरों को ₹1000 देने की घोषणा की गई है वह भी बहुत कम मजदूरों के खाते में राशि अभी तक पहुंची है। जिला प्रशासन/ प्राधिकरण द्वारा कुछ जगह पर खाना बनवा कर वितरित करवाया जा रहा है जनपद गौतम बुद्ध नगर औद्योगिक शहर है इसमें बड़ी संख्या में मजदूर है उसमें यह पर्याप्त नहीं है और सब को खाना नहीं मिल पा रहा है तथा गुणवत्ता भी सही नहीं है और पूरी मात्रा में नहीं मिल पा रहा है जरूरतमंद लोग खाना लेने के लिए घंटो घंटो लाइनों में खड़े रहते हैं गरीब लोगों की बड़ी संख्या राशन या खाना मिलने की उम्मीद लिए जगह-जगह खड़े मिल जाएंगे, उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी बहुत ही ईमानदारी जिम्मेदारी के साथ इस कठिन समय में रात दिन काम कर रहे हैं उन्हें हमारा दिल से सैल्यूट लेकिन कुछ अधिकारी शिकायत/ सुझाव के बाद भी मामलों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं दादरी में कुछ प्रवासी मजदूर भूख से पीड़ित है सीटू संगठन द्वारा 2 दिन से लगातार लिखित मैसेज देने के बाद भी अभी तक उन्हें खाना या राशन अधिकारीयों द्वारा नहीं भिजवाया गया ऐसे ही और कई उदाहरण दिए जा सकते हैं।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि प्रवासी मजदूरों को खाने बनाने का राशन दिया जाए तथा प्रदेश सरकार की घोषणा अनुसार भवन निर्माण में पंजीकृत कार्ड पर राशन वितरण शुरू कराया जाए तथा दिल्ली सरकार की तर्ज पर ₹5000 तत्काल उनके खाते में भेजा जाए और प्रदेश सरकार की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करवाने में ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं की मदद ली जाए और उन्हें कोविड-19 पास दिए जाएं ताकि वे मजदूरों की समस्याओं और परेशानियों को शासन प्रशासन के संज्ञान में लाकर उसका समाधान करवाने में जिला प्रशासन की मदद कर सकें। साथ ही उन्होंने मांग किया की घनी आबादी झुग्गी बस्तियों में साफ सफाई, दवाओं का छिड़काव व सैनिटाइजेशन का कार्य तेजी के साथ कराया जाए और राहत कार्यों और सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में लगे हुए मेडिकल कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों, प्राधिकरणों के कर्मचारियों आदि सभी को पीपी किट व सभी जरूरी सुरक्षा से जुड़े उपकरण दिए जाएं ताकि वह संक्रमित होने से बच सकें।
रामसागर
महासचिव
सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर
9811595701
सीटू राष्द्रीय राजधानी क्षेत्र कोविड-19 सहायता नंबर-9205092019