कोरोना महामारी के नियंत्रण हेतु एसडीओ मलारना डूंगर ने अधिकारियों को दिए विशेष दिशा- निर्देश



   सवाई माधोपुर/ मलारना डूंगर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगोचर रखते हुए सवाई माधोपुर जिले में अब तक की उपलब्धि(एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं) को आगे बरकरार रखने के उद्देश्य से एवं किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से मुकाबला करने हेतु मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर उप जिला कलेक्टर मनोज वर्मा की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ व्यापार संघ एवं फल- सब्जी विक्रेताओं की एक विशेष बैठक आहूत की गई। बैठक में उपस्थित लोगों में सम्मिलित अधिकारियों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने  कहा कि क्षेत्र में लॉक डाउन की स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग व प्रशासनिक एडवाइजरी की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए और दूसरे जिले की किसी भी व्यक्ति को जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाए साथ ही बाहर से आने वाले लोगों पर भी पैनी नजर रखी जाए। किसी कारणवश अगर लोगों की जिले के अंदर आवाजाही होती है, तो ऐसे लोगों को तत्काल स्क्रीनिंग के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जाए। अंखियों के समुचित जांच की जा सके। एसडीएम वर्मा ने व्यापार संघ व सब्जी फल विक्रेताओं को आपातकालीन स्थिति में होम डिलीवरी करने के निर्देश भी प्रदान किए। पुलिस उप अधीक्षक राकेश राजोरा ने भी प्रशासनिक एडवाइजरी का हवाला देते हुए लोक डाउन की पूर्ण रूप से  पालना करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र में कोई भी केस कोरोना पॉजिटिव के रूप में सामने आता है, तो 3 किलोमीटर की परिधि में कर्फ्यू लगाया जाएगा। ब्लॉक सीएमएचओ अनिल जेमिनी  ने बताया कि शिक्षा विभाग की टीम ने अब तक 45 लोगों की स्क्रीनिंग कराई और जमात से आये 23 लोगों की जांच भी करवाई है, जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। बैठक में तहसीलदार, विकास अधिकारी, थाना अधिकारी सहित ब्लॉक के सभी विभागों के अधिकारी एवं सरपंच व सचिव आदि भी उपस्थित थे।