योग सेवा दल समिति का परिढ़ा अभियान शुरू। सवाई माधोपुर रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा@ जिला मुख्यालय पर योग सेवा दल समिति सवाई माधोपुर का सात दिवसीय पक्षी बचाओ- परिंडा बांधो अभियान का शुभारंभ उपाध्यक्ष रामवतार पाठक ने परमहंस गौशाला में परिंढा बांध कर उसमें पानी भरकर किया। योग प्रशिक्षक राजेश सैनी ने कहा की भीषण गर्मी एवं महामारी के चलते हमारा कर्तव्य हैकी पशु -पक्षियों का भी ख्याल रखें। जब इस आपदा की स्थिति में लोगों को ही खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो रही है तो पशु और पक्षियों का तो कोई धणी-धोरी नहीं है, इसलिए इनके जीवन की रक्षार्थ आमजन को ही आगे आना पड़ेगा। सैनी ने बताया कि इस अभियान के तहत हर वर्ष की तरह विभिन्न स्थानों पर परिंडे बांधे जाएंगे। ताकि पशु - पक्षी स्पेशल गर्मी में अपनी प्यास बुझा सके। इसके अलावा पानी के परिंढ़ो के पास ही पक्षियों के खाने योग्य खाद्य सामग्री रखने हेतु जन सहयोग से चुगा दानी की व्यवस्था भी किए जाने का निर्णय लिया गया है।
योग सेवा दल समिति का परिढ़ा अभियान शुरू
योग सेवा दल समिति का परिढ़ा अभियान शुरू। सवाई माधोपुर रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा@ जिला मुख्यालय पर योग सेवा दल समिति सवाई माधोपुर का सात दिवसीय पक्षी बचाओ- परिंडा बांधो अभियान का शुभारंभ उपाध्यक्ष रामवतार पाठक ने परमहंस गौशाला में परिंढा बांध कर उसमें पानी भरकर किया। योग प्रशिक्षक राजेश सैनी ने कहा की भीषण गर्मी एवं महामारी के चलते हमारा कर्तव्य हैकी पशु -पक्षियों का भी ख्याल रखें। जब इस आपदा की स्थिति में लोगों को ही खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो रही है तो पशु और पक्षियों का तो कोई धणी-धोरी नहीं है, इसलिए इनके जीवन की रक्षार्थ आमजन को ही आगे आना पड़ेगा। सैनी ने बताया कि इस अभियान के तहत हर वर्ष की तरह विभिन्न स्थानों पर परिंडे बांधे जाएंगे। ताकि पशु - पक्षी स्पेशल गर्मी में अपनी प्यास बुझा सके। इसके अलावा पानी के परिंढ़ो के पास ही पक्षियों के खाने योग्य खाद्य सामग्री रखने हेतु जन सहयोग से चुगा दानी की व्यवस्था भी किए जाने का निर्णय लिया गया है।