500 मास्क बनाकर जिला अस्पताल में किए वितरित


सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। राष्ट्रव्यापी कोरोना महामारी को लेकर देश में सर्वत्र कोहराम मचा हुआ है। राज्य सरकार हो या फिर जिला प्रशासन या फिर समुदाय का कोई भी तबका इस महामारी को लेकर परेशानी का दंश झेल रहा है। सभी अपने-अपने तरीकों से स्वयं का तो बचाव कर ही रहे हैं लेकिन दूसरों को भी तत्काल मदद एवं सहायता पहुंचा रहे हैं। कोरोना फाइटर्स के रूप में सभी विभागों के राज्य कर्मचारी एवं भामाशाह व समाजसेवी अपनी अपनी ओर से बखूबी कर्तव्य का पालन करते हुए किसी प्रकार की कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।इस वायरस जनित महामारी के प्रकोप से बचने के लिए जहां कुछ लोगों द्वारा ज्यादातर स्वयं एवं अपने परिवार सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो इस आपदा की स्थिति में अपने साथ-साथ दूसरों की हर संभव मदद करने में लगे हुए हैं, ऐसा ही एक शख्स है जो की सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के माध्यम से वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत है और कोरोनावायरस को लेकर जारी जंग में अपने आप को समर्पित किए हुए हैं। यह शख्स है , शहर निवासी सत्येन्द्र कुमार नामा । इसकी खासियत यह है कि यह वार्ड बॉय की अपनी ड्यूटी तो तन्मयता के साथ कर ही रहा है, इसके अलावा   चिकित्सालय में आए दिन दिखाई दे रही मास्क की कमी को ध्यान में रखते हुए अपने घर में नामा द्वारा  देर रात तक मास्क तैयार का कार्य भी अपने हाथों से ही किय जा रहा हैं। दिन भर ड्यूटी एवं  देर रात्रि तक  मास्क बनाना और फिर उन्हें जरूरतमंदों को बांटना किसी ईश्वरीय सेवा से कम नहीं है।  नामा द्वारा सामान्य चिकित्सालय में अब तक  तकरीबन 500 मास्कों का वितरण  क्वारंटाइन, मेडिकल, ट्रोमा, मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के स्टाफ एवं सैकड़ों मरीजो को किया जा चुका हैं। नामा की इस पहल पर साथी राजेश सैनी, वाहन चालक हनुमान सिंह नरूका एवं संपूर्ण चिकित्सकों एवं चिकित्सा स्टाफ ने नामा के कार्य की बखूबी सराहना की है।