डाकघर कर्मियों ने जुटाए 41 हजार, रसद सामग्री बांटकर जरूरतमंदों की की मदद



सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे लॅाकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तक रसद सामग्री पहुंचाने के लिए हर तरफ से मदद के हाथ बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में गंगापुर प्रधान डाकघर के स्टाफ सहित बामनवास, पिपलाई, वजीरपुर, महंूकला आदि डाकघरों के स्टाफ द्वारा 41 हजार रुपए की राशि एकत्रित की गई।
प्रभारी सतीश चंद गुप्ता ने बताया कि सवाई माधोपुर डाकघर अधीक्षक गुमान सिंह शेखावत की प्रेरणा से यह राशि एकत्रित की गई। इस राशि से गंगापुर सिटी एवं आसपास के क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को रसद सामग्री के पैकेट का वितरण किया गया। डाकघर के पोस्टमैन स्टाफ द्वारा तैयार की गई सूची के अनुसार जरूरतमंदों को यह पैकेट बांटे गए। डाकघर कर्मियों द्वारा रसद सामग्री का वितरण महूकलाँ, महुखुर्द, राम-रहीम कॉलोनी एवं लालपुर उमरी गांव में किया गया। इस मौके पर सतीश चंद गुप्ता, उप डाकपाल महूंकला आयुष रावत, डाक सहायक शिवराज कुम्हार, नितिन बंसल, उप डाकपाल रेलवे कॉलोनी उमेर कुमार, विश्राम कुमार एवं डाकघर कर्मियों के अलावा समाजसेवी आरसी गुर्जर व विनीत शर्मा भी मौजूद रहे।