सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कोरोना का हराने के लिए गंगापुर सिटी विधायक व शहरवासियों ने कमर कस ली है। विधायक रामकेश मीना के आह्वान पर गुरुवार शाम को विजय पैलेस में शहर के प्रबुद्धजनों (भामाशाह, समाजसेवियों, संपन्न व्यक्ति) की बैठक आहूत की गई। जिसमें सर्वसम्मति से ‘गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र सेवा समिति’ का गठन किया गया। इसके बाद उन्होंने इस समय पूरे विश्व में चल रही कोरोना महामारी से लडऩे के लिए लोगों से सहयोग की अपील की, जिसमें करीब 30 लाख रुपए की सहयोग राशि प्राप्त हुई।
सहयोगकर्ताओं की सूची
क्षेत्रीय विधायक रामकेश मीना ने 1 लाख 51 हजार 151 रुपए की सहयोग राशि की घोषणा कर शुरुआत की। इसके बाद व्यापार मण्डल अध्यक्ष गोविन्द गुप्ता ने 1 लाख 51 हजार 151 रुपए, गहलोत ट्रेक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक छोटेलाल सैनी ने 1 लाख 21 हजार, लक्ष्मी देवी सेसा संस्थान के संतोष दुबे, हनुमान प्रसाद लोहे वाले, ओमप्रकाश धर्मकांटा, श्रीधर शर्मा, रंगलाल मीना, डीएस साइंस एकेडमी निदेशक इंजीनियर उमेश शर्मा, कुहू इण्टरनेशनल सीनियर सैकण्डरी स्कूल निदेशक हेमन्त शर्मा, वीरेन्द्र अग्रवाल टोडा वाले, क्रिएटिव स्कूल से गौरव राज, मंगलम होटल से पंकज गुप्ता, प्रवीण विजयवर्गीय, दीवान पंजाबी, रवि मंगल, अमृत मीना ल्हावद, नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान, नीरज मेमोरियल कॉलेज से 1 लाख 11 हजार 111 -1 लाख 11 हजार 111 रुपए सहयोग हेतु प्रदान किए।
इसी प्रकार शिवरतन गुप्ता (वीरु), गंगाप्रसाद गुप्ता एडवोकेट, बजरंग ट्रेडिंग कम्पनी से कैलाश खूंटेटा, गोविन्द गुप्ता, विवेक मीना एडवोकेट, नगर परिषद से इकरामुद्दीन, अनुज जैन ठेकेदार, रामचरण कटारिया ने 51-51 हजार रुपए, नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय निदेशक सूरज प्रसाद गर्ग ने 31 हजार रुपए, भगवती शिक्षण संस्थान निदेशक अनुज शर्मा, लॉयन्स क्लब गरिमा व मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर), मदन पचौरी ने 21-21 हजार रुपए, मदन डंगायच बूरा, बाबूलाल मास्टर, दिनेश गुप्ता परचूनी, सौरभ बरडिया, विष्णु ट्रेडिंग कम्पनी, श्याम सुन्दर शर्मा सलावदिया ने 11-11 हजार रुपए सहयोगार्थ देन की घोषणा की।
इसी कड़ी में प्रशासन की ओर से भी सहयोग स्वरूप उपजिला कलक्टर विजेन्द्र कुमार मीना, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन तथा पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल ने एक-एक माह का वेतन देने की घोषणा की। इससे पूर्व विधायक मीना ने गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक कोष से 1 करोड़ रुपए की सहयोग राशि कोरोना महामारी से निपटने के लिए देने घोषणा की। इतना ही नहीं उन्होंने दो माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी किसी प्रकार की आर्थिक सहयोग की आवश्यकता होगी वे उसके लिए तैयार हैं। विधायक मीना ने गंगापुर सिटी के प्रबुद्धजनों से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।