सबसे जरूरतमंद बंबोरी बस्ती में 190 परिवारों को दूसरी बार किए आदर्श राशन किट भेंट


सवाई माधोपुर @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। विश्वव्यापी कोराना महामारी के चलते जरूरतमंदों को भोजन एवं पशु को चारा- पानी उपलब्ध करा आपदा की इस स्थिति में अनवरत राहत प्रदान कर रही
सामाजिक संस्था भूप्रेमी परिवार द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सबसे जरूरतमंद बंबोरी कच्ची बस्ती में  लोक डाउन के प्रथम चरण की अवधि (14 दिन) के बीच दूसरी मर्तबा 190 निर्धन व असहाय परिवारों को आदर्श राशन किटों का वितरण किया गया । इस मौके पर संगठन के विशिष्ट सदस्य भूप्रेमी अजितेश मीणा ने लोगों से आह्वान किया , कि हम सब मिलकर किसी भी जरूरतमंद को भूखा ना सोने दे । इसी तरह सेवा से जुड़े राजेश पहाड़िया,कमलेश फौजी, प्रेमराज हिन्दवाड़, विकेश बाबा आदि ने प्रशासन को भरोसा दिलाया है कि लोक डाउन तक हम दिन रात जरूरतमंदों के लिए पूर्व की भांति ही काम करते रहेंगे । जिले में अग्रणी सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार सवाई माधोपुर द्वारा जिला मुख्यालय सहित आसपास के दर्जनों  गांवों में  खाने के पैकेट और आदर्श राशन किट वितरित किए जाने के साथ ही  अन्य विभिन्न सेवाएं भी चलाई जा रही है । संगठन के भूप्रेमी राजेश पहाड़िया ने बताया कि अब तक करीब 2000 लोगों को  आदर्श राशन किट वितरित किए जा चुके हैं । जन सेवकों में रामपाल बालोत,जे पी शर्मा,हरकेश जीनापुर,बलराम मैनपुरा, टीकाराम भूप्रेमी ,यशवंत भूप्रेमी,पंकज भूप्रेमी, कमलेश भूप्रेमी ,अशोक महाराजा, सुशील शर्मा ,राधेश्याम शर्मा, आदि लोग लगे हुए ।