रणथंभवर गणेश परिवार ने जिला अस्पताल को 1100 मास्क किए भेंट


सवाई माधोपुर @ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर कोरोना महामारी से उपजी कठिन परिस्थितियों के बीच जारी राहत कार्यों में सोमवार को एक नया नाम और जुड़ा। सामाजिक सरोकार की दिशा में आगे बढ़ते हुए रणतभंवर गणेश परिवार समस्त भारत द्वारा  अपने स्तर पर तैयार मास्क जरूरतमंदों को सौपे गए। गणेश परिवार के अशोक खूंटेटा के तत्वावधान में देश में फैली कोविड 19 महामारी से बचाव के उपाय स्वरूप जिला अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों एवं मरीजों के लिए मास्क की कमी को ध्यान में रखते हुए मास्को का वितरण किया गया।  गणेश परिवार की और से घर पर मास्क तैयार करवाए गए और आज जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.एल.मीना, क्वारंटाइन वार्ड के डा. गौरव जैन एवं समस्त वार्ड प्रभारियों एवं पुलिस चौकी प्रभारी सहित सफाई कर्मचारियों तक को तकरीबन 1100 मास्क बांटे गए। खुंटेटा ने कहा  कि संक्रमण से बचाव के लिए पहली प्राथमिकता चेहरे  पर मास्क का होना है । मास्क की कमी को देखते हुए गणेश परिवार ने अन्य मदद की बजाए सबसे पहले मास्क वितरण की योजना बनाई,और इसका वितरण भी किया।और कहा की आगे भी अगर जरूरत पड़ी तो गणेश परिवार द्वारा और अधिक मात्रा में मास्क तैयार करवाए जाएंगे। ताकि लोग संक्रमण से बचे रहें। इस अवसर पर गणेश परिवार के सदस्य कमलेश जायसवाल, राजेश सैनी, सत्येन्द्र कुमार नामा, लक्ष्मी सोनी, नवरत्न खण्डेलवाल, सहित कईअन्य लोग भी मौजूद थे।