सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कोरोना वायरस ने सवाई माधोपुर जिले में धीरे- धीरे अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या में दिन-ब-दिन धीमी गति से ही सही लेकिन बड़ोती अवश्य हो रही है। जिले के गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को एक 2 वर्षीय बालक की कोरोना पॉजिटिव मरीज के रूप में पुष्टि हुई है। सीएमएचओ सवाई माधोपुर नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार 2 वर्षीय बालक पूर्व में मिले कोरोना पॉजिटिव इरफान के परिवार का सदस्य है। दो वर्षीय बालक अल्तमश पुत्र इशाक निवासी सालोदा मोड़, गंगापुर सिटी का ही निवासी है। बालक को फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रखा गया है। एक और पॉजिटिव केस मिलने से चिकित्सा महकमे में हडकम्प सा मचा हुआ है। इस संबंध में चिकित्सकों का कहना है, कि कोरोना संदिग्ध बालक के परिवार के कांटेक्ट पर्सन की जाँच की जाएगी, इसके बाद कुछ और स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
पूर्व में मिले कोरोना संक्रमितों की जानकारी इस प्रकार से है-
19 अप्रैल को- (पांच पॉजिटिव केस) गंगापुर सिटी की वसुंधरा कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय विजेन्द्र योगी पुत्र गुमान सिंह योगी, सालोदा मोड से 25 वर्षीय इरफान पुत्र रमजानी, बामनवास तहसील के सुकार गांव से 39 वर्षीय जगदीश शर्मा पुत्र मोहनलाल शर्मा, गढ़ी सुमेल से 37 वर्षीय राकेश पुत्र रामजीलाल बैरवा, बामनवास डूंगरी रोड, बैरवा ढाणी, पट्टीकलां निवासी 20 वर्षीय गुलशन बैरवा पुत्र मन्दौरी बैरवा है।
21 अप्रैल को- (4 पॉजिटिव केस) बामन बड़ौदा निवासी दिनेश वैष्णव (30 वर्षीय) पुत्र रमेश वैष्णव, पिन्टू वैष्णव (22 वर्षीय) पुत्र महेश वैष्णव, बनारस (जौनपुर) से 18 वर्षीय शिवम् राजपूत पुत्र सूरजसिंह राठौड़, बैरवा बस्ती, इस्लामपुरा से 30 वर्षीय मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद हनीफ।
गंगापुर चिकित्सालय में चिकित्साकर्मी एवं सभी कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं और मरीजों का इलाज कर रहे हैं। जिला प्रशासन व उपखंड प्रशासन भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।