सवाई माधोपुर@रिपोर्टचंद्रशेखर शर्मा। जिले के मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय के मलारना चौड़ कस्बा स्थित लालसोट- कोटा मेगा हाईवे पर जुगाड़ और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार दो जने गंभीर रूप से हुए घायल हो गए। गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस से सर्वप्रथम भाड़ौती पीएससी पर ले जाया गया। लेकिन मामला गंभीर होने के कारण पहले जिला मुख्यालय स्थित सामान्य चिकित्सालय और बाद में फिर जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना धुलंडी के अवसर पर मंगलवार को घटी जब प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो मोटरसाइकिल सवार मलारना चौड़ कस्बे की ओर से भाड़ौती की तरफ जा रहे थे यहां तारनपुर गांव से पहले लालसोट- कोटा मेगा हाईवे पर एक जुगाड़ रोड़ के एक साइड खड़ा था।तेज रफ्तार में चल रही मोटरसाइकिल अचानक खड़े जुगाड़ से जा टकराई ,जिसके चलते गालद कलां ग्राम पंचायत अंतर्गत लाड़ौता गांव निवासी भीम सिंह मीणा व मनराज मीणा (छारौदा) गंभीर रूप से घायल हो गए। मलारना डूंगर पुलिस के अनुसार भीम सिंह मीणा ( 24 वर्ष) पुत्र सियाराम मीणा के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण सवाई माधोपुर सा.चिकित्सालय से जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि मोटरसाइकिल सवार दूसरे घायल व्यक्ति मनराज मीणा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर स्थित अस्पताल में भर्ती गंभीर रूप से घायल भीम सिंह मीणा की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। मोटरसाइकिल सवार दोनो युवक एक्सीडेंट के समय शराब का सेवन किए हुए थे। प्रथम दृष्टया शराब के नशे में गाड़ी चलाने के कारण ही यह दुर्घटना घटी है,ऐसा लोगों का मानना है।
खड़े जुगाड़ से टकराई मोटरसाइकिल,दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल
सवाई माधोपुर@रिपोर्टचंद्रशेखर शर्मा। जिले के मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय के मलारना चौड़ कस्बा स्थित लालसोट- कोटा मेगा हाईवे पर जुगाड़ और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार दो जने गंभीर रूप से हुए घायल हो गए। गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस से सर्वप्रथम भाड़ौती पीएससी पर ले जाया गया। लेकिन मामला गंभीर होने के कारण पहले जिला मुख्यालय स्थित सामान्य चिकित्सालय और बाद में फिर जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना धुलंडी के अवसर पर मंगलवार को घटी जब प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो मोटरसाइकिल सवार मलारना चौड़ कस्बे की ओर से भाड़ौती की तरफ जा रहे थे यहां तारनपुर गांव से पहले लालसोट- कोटा मेगा हाईवे पर एक जुगाड़ रोड़ के एक साइड खड़ा था।तेज रफ्तार में चल रही मोटरसाइकिल अचानक खड़े जुगाड़ से जा टकराई ,जिसके चलते गालद कलां ग्राम पंचायत अंतर्गत लाड़ौता गांव निवासी भीम सिंह मीणा व मनराज मीणा (छारौदा) गंभीर रूप से घायल हो गए। मलारना डूंगर पुलिस के अनुसार भीम सिंह मीणा ( 24 वर्ष) पुत्र सियाराम मीणा के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण सवाई माधोपुर सा.चिकित्सालय से जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि मोटरसाइकिल सवार दूसरे घायल व्यक्ति मनराज मीणा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर स्थित अस्पताल में भर्ती गंभीर रूप से घायल भीम सिंह मीणा की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। मोटरसाइकिल सवार दोनो युवक एक्सीडेंट के समय शराब का सेवन किए हुए थे। प्रथम दृष्टया शराब के नशे में गाड़ी चलाने के कारण ही यह दुर्घटना घटी है,ऐसा लोगों का मानना है।