भारत विकास परिषद के तत्वावधान में एक निजी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन



सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर भारत विकास परिषद के तत्वावधान में एक निजी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद के सचिव संतोष बंसल ने बताया कि रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी मुकेश मीणा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्तीय महासचिव हर्षवर्धन शर्मा ने की । जबकि निजी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. महेंद्र मीणा विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यों कि सराहना की व रक्तदान के महत्व को समझाया। रक्तदान शिविर में  कुल 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिसे निजी हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक में रखवाया गया, ताकि किसी को जरूरत पड़ने पर रक्त की पूर्ति की जा सके। रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व महिलाओं ने 10 यूनिट रक्त भी दिया। कार्यक्रम में 5 परिवार (पति-पत्नी) ने भी संयुक्त रूप से रक्तदान किया। कार्यक्रम में विश्व बंधु आर्य, राजेश गुप्ता, विजेन्द्र सिंहल, विनोद खंडेलवाल, मयंक शर्मा, नरदेव गुप्ता, प्रशान्त सिंहल, आकाश सिंह, तनुज, सौरभ, राहुल, मनीष, अरविन्द, गोविन्द, त्रिलोक, राजेश गर्ग, अवनीश गुप्ता, महेश गुप्ता आदि कई सदस्य सपरिवार उपस्थित थे।