सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर सवाई माधोपुर पुलिस लाइन में तैनात दिग्विजय सिंह को गंगापुर सिटी कोतवाली थानाधिकारी के रूप में नियुक्त किए जाने पर गंगापुर वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। नवनियुक्त गंगापुर कोतवाली थाना अधिकारी के रूप में शनिवार को कोतवाली थाना परिसर में दिग्विजय सिंह ने नया पदभार ग्रहण किया।
कोतवाली परिसर में ही आयोजित कार्यक्रम में छात्र नेताओं, व्यापारीयों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तो कार्यकर्ताओं सिंह का गंगापुर सिटी में पधारने पर माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया और नवीन पदभार की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही गंगापुर शहर की सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रशासनिक व्यवस्था पर चर्चा की गई। गंगापुर शहर में हुई चोरियों का खुलासा करने एवं बिगड़ती हुई यातायात व्यवस्था के बारे में भी नवनियुक्त कोतवाली थाना अधिकारी को अवगत कराते हुए बताया गया कि शहर में स्मैक, चरस, गांजा एवं नशीली प्रवृत्ति के नशों की रोकथाम के साथ रात्रि गश्त बढ़ाने की अति आवश्यकता है।लोगों ने सिंह से सभी समस्याओं के समाधान की मांग की।
थाना अधिकारी दिग्विजय ने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और भी अधिक चाक-चौबंद किया जाएगा एवं आमजन को सुविधा मुहैया कराई जाएगी। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के ऊपर शिकंजा कसा जाएगा। अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। सामाजिक एवं व्यापारिक लोगों ने कहा कि गंगापुर शहर में वर्तमान में पुलिस प्रशासन जो अधिकारी लगे हुए हैं बहुत ही काबिल, ईमानदार, निष्पक्ष, निडर बहादुर अधिकारी हैं।
वर्तमान थानाधिकारी विजेंद्र चौधरी का गंगापुर से खंडार स्थानांतरण होने पर थाना परिसर में सामाजिक लोगों ने एवं पुलिसकर्मियों ने उनका भी माला एवं साफा पहनाकर के स्वागत कर विदाई दी। साथ ही उनके कार्यकाल को सभी लोगों ने अच्छा बताया। इस दौरान युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर मोतीपुरा, सचिन अग्रवाल, महेश सैनी, सुरेश सैनी, मदन गोपाल बजाज, विजय गोयल, एएसआई गोपी राम गुर्जर, कांस्टेबल बीपी गुर्जर, महूकला चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह, हेड कॉस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, राजमल, बनवारी, राकेश शर्मा, धारा सिंह, अजीत सहित कई पुलिसकर्मी एवं आमजन एवं व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों के दर्जनों लोग मौजूद रहे।