सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय स्थित महू कलां में हर वर्ष की भांति इस बार भी होली महोत्सव के चलते दोज के अवसर पर नाल दंगल कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास से आयोजित किया गया। दंगल कार्यक्रम में कुश्ती व नाल उठाने जैसी अनेकानेक प्रतिस्पर्धाएं भी संपन्न हुई । दंगल कार्यक्रम में करौली, हिंडौन, धौलपुर व भरतपुर सहित दर्जनों स्थानों के एक से बढ़कर एक पहलवानों ने खासी संख्या में भाग लेकर अपना दमखम दिखाया। नाल दंगल में पहली नाल 55 किलो की उठाई गई, इसी प्रकार 60,70, 80, 88 एवं 93 किलो तक की नाले पहलवानों द्वारा एक हाथ से उठाई गई। इसे देखकर उपस्थित दर्शक रोमांचित हो उठे। 94 किलो की सबसे बड़ी और भारी नाल पहलवान बच्चू सिंह द्वारा उठाई गई जिसे दंगल केसरी का खिताब दिया गया। इसी श्रृंखला में पहलवान हरी सिंह द्वारा भी अनवरत अलग-अलग भार की नाल उठाकर रिकॉर्ड कायम किया गया और प्रतिस्पर्धा में बच्चू सिंह के बाद दूसरे स्थान पर रहे ।दंगल कार्यक्रम देखने के लिए गंगापुर सिटी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी,जिनके द्वारा जमकर दंगल का लुत्फ उठाया गया। इसके अतिरिक्त पहलवान हेमराज गुर्जर, विक्की गुर्जर ,राजाराम सैनी, धनराज सैनी, मनीष सैनी व गुड्डू सैनी आदि पहलवानों भी नाल दंगल में जोर आजमाइश की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के साथ-साथ सरपंच लखन लाल सैनी ,परसा सैनी , बत्ती लाल सैनी, भरोसी सैनी, बच्चू सिंह, रामपाल, मदनलाल सहित हजारों दर्शक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।विजेता पहलवानों का मुख्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया गया।
नाल दंगल कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास से आयोजित
सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय स्थित महू कलां में हर वर्ष की भांति इस बार भी होली महोत्सव के चलते दोज के अवसर पर नाल दंगल कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास से आयोजित किया गया। दंगल कार्यक्रम में कुश्ती व नाल उठाने जैसी अनेकानेक प्रतिस्पर्धाएं भी संपन्न हुई । दंगल कार्यक्रम में करौली, हिंडौन, धौलपुर व भरतपुर सहित दर्जनों स्थानों के एक से बढ़कर एक पहलवानों ने खासी संख्या में भाग लेकर अपना दमखम दिखाया। नाल दंगल में पहली नाल 55 किलो की उठाई गई, इसी प्रकार 60,70, 80, 88 एवं 93 किलो तक की नाले पहलवानों द्वारा एक हाथ से उठाई गई। इसे देखकर उपस्थित दर्शक रोमांचित हो उठे। 94 किलो की सबसे बड़ी और भारी नाल पहलवान बच्चू सिंह द्वारा उठाई गई जिसे दंगल केसरी का खिताब दिया गया। इसी श्रृंखला में पहलवान हरी सिंह द्वारा भी अनवरत अलग-अलग भार की नाल उठाकर रिकॉर्ड कायम किया गया और प्रतिस्पर्धा में बच्चू सिंह के बाद दूसरे स्थान पर रहे ।दंगल कार्यक्रम देखने के लिए गंगापुर सिटी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी,जिनके द्वारा जमकर दंगल का लुत्फ उठाया गया। इसके अतिरिक्त पहलवान हेमराज गुर्जर, विक्की गुर्जर ,राजाराम सैनी, धनराज सैनी, मनीष सैनी व गुड्डू सैनी आदि पहलवानों भी नाल दंगल में जोर आजमाइश की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के साथ-साथ सरपंच लखन लाल सैनी ,परसा सैनी , बत्ती लाल सैनी, भरोसी सैनी, बच्चू सिंह, रामपाल, मदनलाल सहित हजारों दर्शक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।विजेता पहलवानों का मुख्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया गया।