शैक्षणिक भ्रमण कर उदयपुर से अजमेर लौटे दिव्यांग छात्र- छात्राएं




सवाई माधोपुर चन्द्रशेखर शर्मा समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय अजमेर के तत्वावधान में समावेशित शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ( दिव्यांग बालक-बालिकाओं ) हेतु जिला स्तरीय एक्सपोजर विजिट (शैक्षणिक यात्रा भ्रमण कार्यक्रम) का आयोजन 5 मार्च से 6 मार्च के बीच किया गया। दो दिवसीय यात्रा के दौरान अजमेर जिले के तकरीबन 125 से अधिक विभिन्न श्रेणी के बच्चों को उदयपुर व राजसमंद आदि जिलों का भ्रमण करवाया गया। जिसमें किशनगढ़ ब्लाक के भी दर्जनभर दिव्यांग- बालक बालिका शामिल रहे। संदर्भ व्यक्ति (सीडब्ल्यूएसएन) व एक्सपोजर विजिट प्रभारी, किशनगढ़ चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि किशनगढ़ ब्लॉक सहित अजमेर जिले के अन्य आठ ब्लॉकों श्रीनगर, केकड़ी, मसूदा, जवाजा, भिनाय, पीसांगन,अरांई,सरवाड़ व अजमेर शहर से भी दिव्यांग बालक-बालिकाएं  अपने-अपने अभिभावकों तथा विशेष शिक्षकों (संदर्भ व्यक्तियों) के साथ एक्सपोजर विजिट में शामिल हुए। संदर्भ व्यक्ति (सीडब्ल्यूएसएन) जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय यात्रा कार्यक्रम के चलते प्रथम दिवस विगत पांच मार्च को बच्चों ने उदयपुर जिला मुख्यालय स्थित सज्जन गढ़ बाॅयोलोजिकल पार्क का अवलोकन कर विभिन्न जंगली पशु-पक्षी व जानवरों (शेर, चीता,बाघ,भालू,बघेरा,हिरन,लौमड़ी, मगरमच्छ,घड़ियाल, शतुरमुर्ग आदि) की अठखेलियां देखी वहीं प्रताप स्मारक का निरिक्षण कर मेवाड़ के यशस्वी सम्राट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जीवनी से जुड़ी हुई हर घटना के विषय में भी जाना। यहां पर भारतीय सभ्यता व संस्कृति से जुड़े रहे पहलुओं को उजागर करती हुई मूर्तियों का इतिहास  भी बच्चों द्वारा बारीकी से देखा सुना गया। मेवाड़ के विभिन्न राजाओं और मातृभूमि के लिए उनके योगदान को प्रदर्शित करती हुई फिल्मों/म्यूजियमों का भी बच्चों द्वारा अवलोकन किया गया। इसी प्रकार द्वितीय दिवस शुक्रवार को   दिव्यांग बच्चों ने पिछोला झील, एकलिंग महादेव मंदिर समेत राजसमंद-कांकरोली स्थित राजसमंद झील के दीदार किए। इस दौरान सीडब्ल्यूएसएन बच्चे  अन्य कई धार्मिक, ऐतिहासिक व पुरा महत्व की सामग्री तथा स्थलों से भी रूबरू हुए। दिव्यांग बालक-बालिकाओं व विशेष शिक्षकों का दल दो बसों द्वारा शुक्रवार रात यात्रा पूरी कर अजमेर जिला मुख्यालय पर लौट आया।