मेडिकल कॉलेज स्वीकृत होना क्षेत्र की जनता की बड़ी जीत --अमित द्विवेदी



 सिंगरौली जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा जिले की जनता की बहुत बड़ी जीत है  सिंगरौली क्षेत्र की जनता के मंशा के अनुरूप उक्त मांग को लगातार अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश स्तर व देश तक पहुंचाने का प्रयाश किया जाता रहा है 8 मार्च  2019 में आए तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी सिंगरौली भ्रमण के दौरान सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग पत्र सौंपा गया था श्री द्विवेदी ने कहा कि सिंगरौली जिला देश में नहीं बल्कि विश्व स्तर में भी विद्युत उत्पादन एवं कोयला उत्पादन के क्षेत्र में अपना अग्रणी स्थान स्थापित किया हुआ है क्षेत्र में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण एवं स्वास्थ्य सुविधा की कमी विगत 20 वर्षों से महसूस की जा रही थी सिंगरौली की जनता की आवाज जैसे प्रमुख समस्या जिसमे मेडिकल कॉलेज खोलने हेतु प्रदेश स्तर पर कई पत्र तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधो, पीडब्ल्यूडी व पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, प्रभारी मंत्री प्रदीप जयसवाल ,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल, सांसद सीधी सिंगरौली श्रीमती रीति पाठक , पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया एवम सिंगरौली जिले के कलेक्टर सहित कई प्रमुख लोगों को आवश्यक समस्या से अवगत कराकर सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज खोलने हेतु लगातार प्रयाश व अनुरोध किया है उक्त संबंध में की गई मांग को आवश्यक मानते हुये तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सेवा मध्य प्रदेश शासन भोपाल एवम कलेक्टर सिंगरौली को तत्काल जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे जिस पर जिला कलेक्टर सिंगरौली ने सिंगरौली में नौगढ़ में 25 एकड़ जमीन आरक्षित करने की त्वरित कार्यवाही प्रारंभ कर दी ,सिंगरौली की प्रमुख समस्या को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन व केंद्र सरकार ने आवश्यक समझते हुए सिंगरौली को मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिल गई है प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी द्वारा सिंगरौली की प्रमुख मांग जैसे सिंगरौली क्षेत्र के विस्थापितों को मुआवजा व रोजगार, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज ,सिंगरौली में हवाई पट्टी, परसोना से बाईपास रिंग रोड बनाए जाने, सर्व सुविधा युक्त इंडोर स्टेडियम, बरगवां से परसोना रजमिलान 04 लाइन सड़क , तेलदह(गड़ेरिया) से कसर पहुंच मार्ग ,हर्रईया बुधेला खुटार पहुंच मार्ग, खुटार से सहोखर होकर बिहरा पहुंच मार्ग ,बैढ़न जिला मुख्यालय को रेल मार्ग से जोड़ने हेतु, नगर निगम क्षेत्र में 03 सड़क मार्ग, स्टेडियम चौक बैढन से राज कमल होटल तक तथा अंबेडकर चौक तक फ्लाईओवर बनाए जाने हेतु निर्माण की मांग लगातार की जाटी रही हैं मुझे उम्मीद है कि क्षेत्र के विकास के लिए चाहे जो भी सरकार रहे, जनहित में इन मुद्दों को पूरा कराने के लिए अपनी पूरी भूमिका निभानी चाहिए