माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जन आधार कार्ड मुद्रित होकर वितरण हेतु जिले में आना प्रारम्भ हो चुके हैं। जिला आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालय के सहायक निदेशक आर. एस. जाट ने बताया कि जन आधार कार्ड योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना है। जिसके तहत जिले के सभी नागरिकों को जन आधार कार्ड वितरित किये जाने हैं। जन आधार कार्ड ग्राम/वार्ड वासियों को वितरण हेतु सीधे ब्लॉक/नगर निकाय मुख्यालयों पर आते है, जहां इन कार्डो की ऑनलाईन प्राप्ति की जाकर आम नागरिकों को वितरण हेतु संबंधित ग्राम पंचायत/वार्ड के ई-मित्र केन्द्रों को ऑन-लाईन आवंटित किया जाता है। जिसका कार्डधारक के मोबाईल पर संदेश आ जाता है कि उनका कार्ड अमुक ई मित्र केन्द्र पर आ चुका है। इसके बाद कार्डधारक के परिवार के किसी सदस्य के आधार नंबर से बायोमीेट्रिक सत्यापन के बाद कार्डधारक को उपलब्ध करवा दिया जाता है।
जन आधार कार्ड एक बहुउद्देश्शीय कार्ड है। जिसके तहत एक नंबर, एक कार्ड व एक पहचान दी गई है। कार्ड में 10 अंको के नंबर जारी किये जाते हैं। कार्ड का राज्य सरकार की सभी योजनाओं में उपयोग लिया जाता है। यह कार्ड सभी निवासियों के लिए अत्यन्त उपयोगी है।
सहायक निदेशक जाट ने बताया कि जिनके कार्ड ई-मित्र केन्द्रों पर आ चुके है, वे ई-मित्र केन्द्रो पर अपना आधार नंबर ले जाकर बायामीेट्रिक सत्यापन करवा कर आवश्यक रूप से कार्ड प्राप्त करें। वर्तमान में जिले में 55507 कार्ड आ चुके हैं। जिसमें से 18291 कार्ड ई-मित्र केन्द्रों द्वारा वितरित किये जा चुके हैं।