सिंगरौली 2 मार्च। अमलोरी एमजीआर से लोड मालगाड़ी व रिहन्दनगर से अमलोरी खाली मालगाड़ी में आमने-सामने एक ही टै्रक पर भिड़ंत होने व लोको पायलट सहित तीन की अकाल मौत को लेकर म.प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने बड़ा बयान दिया है। श्री द्विवेदी ने कहा है कि एनटीपीसी के उन लापरवाहों पर निलंबन की कार्रवाई के साथ-साथ वसूली की जाय जो इस घटना से जुड़े हुए हैं।
प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने आगे कहा कि अमलोरी से रिहन्द लोड मालगाड़ी जा रही थी और रिहन्द से अमलोरी खाली मालगाड़ी एक ही रेलवे ट्रैक पर आखिर कैसे आ गयीं। इन दोनों का एक ही टै्रक पर आना तीन लोगों की मौत का कारण बना। साथ ही इस घटना से एनटीपीसी को करोड़ों का नुकसान हुआ है। इस घटना में आखिर कौन-कौन जिम्मेदार हैं इसकी विधिवत एनटीपीसी जांच करे। साथ ही इस घटना में जिसके द्वारा लापरवाही हुई है उसको पहले निलंबित किया जाय साथ ही उसके पेमेंट से वसूली करें व मृतकों के परिजनों को कम से कम 25-25 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाय। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि मृतकों के परिजनों को एनटीपीसी में नौकरी प्रदान की जाय ताकि परिजनों का भरण-पोषण किया जा सके। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि इस दर्दनाक हादसे में एनटीपीसी के द्वारा कहीं न कहीं बड़ी लापरवाही की गयी है और एनटीपीसी के संबंधित जिम्मेदार अमले की घोर लापरवाही की बदौलत भारत सरकार को करोड़ों रूपये का नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री को पत्र भेजेंगे। ताकि लापरवाहों पर शिकंजा कसा जाय और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो*