सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को उपजिला कलक्टर विजेन्द्र कुमार मीना ने एक बैठक आयोजित कर उपखण्ड क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर पुलिस व परिवहन अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। बैठक में अवैध बजरी खनन पर रोक व स्टॉक नहीं करने के लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मीणा ने इस कार्य पर तुरंत रोक लगाने कि अधिकारियों को हिदायत दी। मीना का कहना था कि संबंधित क्षेत्र में कोई नदी नहीं है, फिर भी बजरी का अवैध परिवहन हो रहा है। निर्माण कार्यों के लिए ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में आवश्यकता से अधिक बजरी भरकर लाई व लेजाई जा रही है। अवैध बजरी पर रोकथाम के लिये परिवहन निरीक्षक को फन्टे से अधिक बजरी को हटवाने, पुलिस निरीक्षक को परिवहन के लिये चैकपोस्ट लगाने, तहसीलदार के माध्यम से पटवारी के माध्यम से बजरी स्टॉक का सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने आदि के निर्देश बैठक में दिए गए। इसी प्रकार से नगरपरिषद आयुक्त और विकास अधिकारी को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से संग्रहित बजरी का सर्वे कराकर उनकी सूची प्रस्तुत करने के कहा गया।
*समीक्षा बैठक में दिए एसडीएम ने कडे निर्देश*
उपखण्ड कार्यालय में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन उपखण्ड अधिकारी विजेन्द्र मीना की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विद्युत विभाग लीज रेन्ट की राशि जमा करवाने, आयुक्त नगर परिषद से फेज वायर की रिपोर्ट प्रस्तुत करने, शहर में पुलिस उप अधीक्षक ओर तहसीलदार से एलएनटी कम्पनी द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य की रिपोर्ट साथ ही इन रास्तों में पीएचईडी द्वारा डाली जाने वाली पानी की पाइप लाईन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने, इसी प्रकार से शिक्षा विभाग को राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना वायरस की महामारी की आशंका के चलते हुये 30 मार्च तक अवकाश घोषित करने, निजी विद्यालयों द्वारा संचालित किये जाने वाले विद्यालयों की बसों को रास्तों पर चलने पर कार्यवाही करने, चिकित्सा विभाग को कोरोना वायरस से संभावित व्यक्तियों ओर स्थानों की निगरानी रखने, आयुर्वेद विभाग से बीमारी के लिये काढा पिलाने, जलदाय विभाग से नहर रोड पर पानी की शिकायत को दूर करने आदि के निर्देश जारी करते हुए प्रगति रिपोर्ट अपने साथ आगामी बैठक में लाने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश की पालना करना सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश जारी किये।