आम आदमी पार्टी गौत्तमबुद्ध नगर इकाई जिला प्रशासन से माँग की कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा लिये गये निर्णय को नोएडा में भी लागू किया जाये क्योंकि नोएडा दिल्ली के सबसे करीब है दिल्ली की हर घटना का असर नोएडा के निवासियों पर होता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा आज लिए गये के 5 नए फैसले कोरोना को ध्यान में रखते हुए
1.बुजुर्ग व विधवा महिलाओं को अप्रैल महीने में डबल पेंशन दी जाएगी
2.विकलांग लोगों को अप्रैल महीने में डबल पेंशन दी जाएगी
3. बेसहारा बेघर लोगों के लिए दोपहर में खाना और रात में खाने की फ्री व्यवस्था की जाएगी
3. अप्रैल महीने में 72 लाख लोगों को फ्री राशन दिया जाएगा पहले यह राशन 4 किलो गेहूं 1 किलो चावल 1 किलो चीनी थी अब यह बढ़कर 7:50 किलो डेढ गुना) हो गया है जोकि फ्री दिया जायेगा
5. विदेश से आए हुए जो लोग अपने खर्चे पर प्राइवेट होटल में रह रहे हैं कोरोना की वजह से 15 दिनों तक अब उनके बिल पर जीएसटी नहीं लगेगी सरकार ने जीएसटी ना लेने का फैसला लिया है
राशन वितरण 30 मार्च से किया जाएगा मुख्यमंत्री महोदय ने आश्वस्त किया है 72 लाख लोगों में से कोई भी परिवार वंचित नहीं रहेगा राशन के लिए लंबी लाइन ना लगाएं अगर लाइन है तो कृपया 1 दिन बाद आ जाएं 2 दिन बाद आ जाएं राशन अवश्य मिलेगा
आप गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने कहा किआम आदमी पार्टी की सरकार गरीबों की सरकार है नोएडा और दिल्ली में समानता है नोएडा के लाखों लोग दिल्ली में जाकर काम करते है किंतु रहते नोएडा में है भविष्य में जनता कर्फ्यू से आवजाही बन्द होने से ऐसे लोंगों को खाने पीने की वस्तुओं की परेशानी न इस के लिये आम आदमी पार्टी गौत्तमबुद्ध नगर इकाई जिला प्रशासन से अपील करती है जब तक इस वैश्विक महामारी कोरोना का खात्मा नही हो जाता तब तक दिल्ली सरकार की तर्ज पर यहाँ भी उपरोक्त सुविधाएँ लोंगों को देनी चाहिये जैसे दिल्ली इसका एक बहुत ही बेहतरीन उदाहरण है
संजीव निगम