सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के मलारना चौड़ कस्बे में ब्राह्मण समाज के मंदिर श्री राधा गोपाल बगीची में स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्वान पंडितों द्वारा भगवान केदारेश्वर महादेव की प्रतिमा पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक एवं दुग्ध अभिषेक करते हुए विशेष पूजा अर्चना की गई। इस दौरान शिव पंचायत की विशेष झांकी सजाई गई, तथा दर्जनभर पंडितों की टीम द्वारा रुद्राष्टाध्याई का सस्वर वाचन किया गया। इस अवसर पर पं. दीपक कुमार चौबे व केदार चौबे कोड़याई, पं.रामेश्वर प्रसाद, बाबूलाल शर्मा व हेमराज दीक्षित बौंली, पं.नवल किशोर, गिरधारी लाल शर्मा व दयानंद शर्मा बहनौली,पं. हेमराज शर्मा सवाई माधोपुर, एवं पं. नवल गौतम निवाई आदि विद्वत जनों द्वारा रुद्राभिषेक कर भगवान शिव की फूल बंगला झांकी सजाई गई। अमन- चैन एवं खुशहाली की कामना को लेकर सेवक कमलेश कुमार मंगल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने पूजा अर्चना कर भगवान शिव की आराधना में अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर प्रसाद वितरण भी किया गया।
ब्राह्मण समाज के मंदिर श्री राधा गोपाल बगीची में स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक कार्यक्रम आयोजित
सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के मलारना चौड़ कस्बे में ब्राह्मण समाज के मंदिर श्री राधा गोपाल बगीची में स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्वान पंडितों द्वारा भगवान केदारेश्वर महादेव की प्रतिमा पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक एवं दुग्ध अभिषेक करते हुए विशेष पूजा अर्चना की गई। इस दौरान शिव पंचायत की विशेष झांकी सजाई गई, तथा दर्जनभर पंडितों की टीम द्वारा रुद्राष्टाध्याई का सस्वर वाचन किया गया। इस अवसर पर पं. दीपक कुमार चौबे व केदार चौबे कोड़याई, पं.रामेश्वर प्रसाद, बाबूलाल शर्मा व हेमराज दीक्षित बौंली, पं.नवल किशोर, गिरधारी लाल शर्मा व दयानंद शर्मा बहनौली,पं. हेमराज शर्मा सवाई माधोपुर, एवं पं. नवल गौतम निवाई आदि विद्वत जनों द्वारा रुद्राभिषेक कर भगवान शिव की फूल बंगला झांकी सजाई गई। अमन- चैन एवं खुशहाली की कामना को लेकर सेवक कमलेश कुमार मंगल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने पूजा अर्चना कर भगवान शिव की आराधना में अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर प्रसाद वितरण भी किया गया।