कोरोना को लेकर म. प्र. संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामलखन गुप्ता की अपील




कोरोना एक महामारी के रूप में इस देश में व्याप्त हो गया है,ऐसे समय में आवश्यक जीवन रक्षक वस्तुओं के साथ ही लोगों को अफवाह से दूर रहने की जरूरत है।इस समय सारा देश लाकडाउन  की स्थिति में है। राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक खबरें तो प्रमाणित चैनल के माध्यम से लोगों तक पहुंच रही है किंतु ग्रामीण अंचल में कस्बाई अंचल में एवं जिला स्तर की खबरें लोगों तक प्रमाणित एवं सही ढंग से पहुंचे उसके लिए एकमात्र प्रमाणित सहारा है समाचार पत्र एवं स्थानीय प्रमाणित चैनल । समाचार पत्र के माध्यम से लोगों के पास तक शासन प्रशासन की सूचना/ अपील एवं शासन प्रशासन के पास तक जनता की समस्याएं पहुंचे ।और ऐसे समय में  संवाद सेतु का काम  पत्रकार बंधु एवं समाचार पत्रों के वितरक कर रहे हैं ।उनके कामों में यदि रोक लगाई जाती है तो सत्यता से परे अफवाहों का प्रभाव बढ़ेगा,और जनता में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित होगा । समाचार पत्र जगत से जुड़े  सभी लोग प्रिंट मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया ऐसे समय में सत्य प्रमाणित एवं परखी हुई बातों का ही प्रसारण कर रहे हैं। लेकिन यह बात जनता तक सही समय पर कैसे पहुंचे,इसके लिए प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग अपेक्षित है। विशेष तौर पर समाचार पत्रों के वितरण के लिए जो हाकर एवं उससे लगे कर्मचारी हैं उन्हें अखबार वितरण में कोई असुविधा न हो,इसके लिए प्रशासन से अपेक्षा है कि वह सुरक्षा में लगे प्रशासनिक अधिकारियों को ऐसा निर्देश जारी करें कि समाचार पत्रों का वितरण एवं समाचार संकलन में किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न ना हो सके। यदि संकट के दौर पर सही समाचार, सही सूचना, सही व्यक्ति तक सही समय पर पहुंचा दिया जाएगा तो निश्चित रूप से महामारी के नाम पर झूठी अफवाहों को रोकने में एक कारगर कदम होगा । इसके लिए सभी लोगों एवं प्रशासन से सहयोग सादर अपेक्षित है।
 *रामलखन गुप्त*
प्रांताध्यक्ष
संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ मध्य प्रदेश इकाई